अखंड अष्टयाम के लिए निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
जलाल बसंत में खेम्हा ब्रह्म बाबा के परिसर में आयोजित अखंड अष्टयाम के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए यात्रा की। आचार्य मनीष तिवारी ने सामाजिक उन्नति और...

गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड के जलाल बसंत बंगारी स्थित खेम्हा ब्रह्म बाबा के परिसर में होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की आवाज पर झूमते-गाते श्रद्धालु जलाल बसंत खेम्हा ब्रह्म बाबा के परिसर से निकलकर सुरेंद्र चौक बंगारी, जगदीशपुर, मोहरमपुर, जलाल बसंत होते हुए बसंत ठाकुरबाड़ी पहुंचे। वहां पूर्व से आमी से लाए गए गंगाजल से आचार्य मनीष तिवारी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी हुई। इस दौरान यात्रा में लाल व पीले परिधान में शामिल कन्याओं और सैकड़ों अन्य महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे विभिन्न देवी-देवताओं की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी लोगों के मन को मोह रही थी। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आचार्य मनीष तिवारी ने कहा कि सामाजिक उन्नति, एकता, भाईचारा बढ़ाने व मानसिक शांति के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। शोभायात्रा में मुख्य रूप से सोहन मांझी, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, सोहन राय, नंदकिशोर राय, मैनेजर राय, शिक्षक विरेन्द्र प्रसाद, सुरेश राय, कालीचरण राय, मनीष यादव, पासपति राय, ओमप्रकाश मांझी, जयप्रकाश राम, मुन्ना राय, राजेश रौशन, रंजीत राम, अरुण राय, अक्षय राय, अजीत शर्मा, सतीश शर्मा, श्रवण शर्मा, मेघनाथ राय, रामबाबू राय, विनोद राय, दूबे यादव व अन्य ने अपना सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।