रसोइयों के मानदेय में हुई दोगुनी बढ़ोतरी, जताई खुशी
छपरा में मध्याह्न भोजन योजना के तहत रसोइयों के मानदेय में राज्य सरकार ने दोगुनी बढ़ोतरी की है। अब रसोइयों को ₹3300 प्रति माह मिलेगा। रसोइयों ने इस फैसले का स्वागत किया और सरकार का धन्यवाद किया।...

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों के मानदेय में राज्य सरकार द्वारा दोगुनी बढ़ोतरी किए जाने पर जिलेभर में खुशी की लहर है। अब तक ₹1650 मासिक मानदेय पाने वाले रसोइयों को ₹3300 प्रति माह मिलेगा। आदर्श मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा में कार्यरत 12 रसोइयों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया। रसोइयों ने कहा कि यह फैसला उनके मनोबल को बढ़ाएगा और अब वे और भी लगन से कार्य करेंगी। हालांकि रसोइयों ने यह भी मांग की कि मानदेय कम से कम ₹5000 होना चाहिए। प्रधानाध्यापक सह प्रधान सचिव, सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सुरेंद्र सिंह ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की।
खुशी व्यक्त करने वालों में रसोइया संगीता देवी, गुड्डी, मुन्ना देवी, रीता देवी, प्रभावती देवी, अजमेरी खातून, रेखा देवी, जैनब, रोज़ीदीन, नसीमा खातून व उषा देवी शामिल हैं। तीन सूत्री मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन छपरा, एक संवाददाता। त्रुटिपूर्ण अंकपत्र में सुधार समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर छात्र नेता शेख नौशाद ने जेपी विवि के कुलपति से मुलाकात कर शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पार्ट वन सत्र 2025 - 2029 नामांकन के मेरिट सूची प्रदर्शित,स्नातक सत्र 2020 - 2023 और 2021-2024 के पेंडिंग रिजल्ट जल्द से जल्द सुधार कर महाविद्यालय में भेजने की मांग की है। इसपर कुलपति ने सभी मांगों को मानते हुए परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक को पहल करने का सख्त निर्देश दिया। टीम से 50 हजार रुपए की अवैध निकासी जलालपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक महिला के एटीएम से पचास हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। घटना शुक्रवार की बताई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रुदलपुर गांव की एक महिला बेबी खातून जलालपुर स्थित एक एटीएम में रुपए निकालने के लिए आई थी। इस दौरान उचक्कों ने उसके एटीएम का पिन पढ़ लिया और चार बार में पचास हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




