ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरा सारण में बाढ़ ने बढ़ा दी दूध की किल्लत, घटा उत्पादन

सारण में बाढ़ ने बढ़ा दी दूध की किल्लत, घटा उत्पादन

ले दिनों आई बाढ़ से पशुपालकों को घोर परेशानी उठानी पड़ी है। पशुओं के लिए चारा का संकट हो गया है। नतीजा है कि दूध की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। भरपूर चारा नहीं मिलने के कारण दुधारू पशु पर्याप्त दूध...

 सारण में बाढ़ ने बढ़ा दी दूध की किल्लत, घटा उत्पादन
हिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 10 Sep 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सारण के कई प्रखंडों में पिछले दिनों आई बाढ़ से पशुपालकों को घोर परेशानी उठानी पड़ी है। पशुओं के लिए चारा का संकट हो गया है। नतीजा है कि दूध की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। भरपूर चारा नहीं मिलने के कारण दुधारू पशु पर्याप्त दूध की बजाय कम दूध दे रहे हैं। दूध से बने प्रोडक्ट पर भी इसका असर पड़ा है। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी चाय महंगी हो गयी है। मिठाइयां भी प्रतिकिलो महंगी हुई हैं। सामान्य घरों में जाने वाला दूध भी विक्रेता ने 45 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। अब बच्चों के लिए दूध खरीदना भी महंगा पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें