ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरा अग्निकांड में लाखों के सामान जलकर राख

अग्निकांड में लाखों के सामान जलकर राख

पैनल की खबरें घटना में लाखों रुपए के सामान जल कर राख हो गये। जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार अपने घर पर ही टेंट पंडाल का व्यवसाय करता है। देर शाम उसके दालान में आग लग गई। इसके बाद देखते-ही-

  अग्निकांड में लाखों के सामान जलकर राख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 21 Nov 2023 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के बेदवलिया में एक टेंट पंडाल व्यवसायी की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना में लाखों रुपए के सामान जल कर राख हो गये। जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार अपने घर पर ही टेंट पंडाल का व्यवसाय करता है। देर शाम उसके दालान में आग लग गई। इसके बाद देखते-ही-देखते आग की लपटें तेज हो गई और भुसौल व टेंट पंडाल की दुकान में तक फैल गई। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच गया। फिर आग पर काबू पा लिया तब तक दुकान में रखे टेंट पंडाल निर्माण से जुड़े सामान, कुर्सियां, टेबल,कई साउंड सिस्टम के साथ ही घर में रखे कपड़े,अनाज, आभूषण आदि जलकर नष्ट हो गए। पीड़ित ने बताया कि नकद समेत लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े