ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराचावल घोटाले में एजीएम समेत 17 पर एफआईआर

चावल घोटाले में एजीएम समेत 17 पर एफआईआर

म के निर्देश पर जिला प्रबंधक उमेश दास ने बाजार समिति स्थित तीन गोदाम पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद तीन हजार पांच सौ चालीस क्विंटल चावल की खरीदारी में अनियमितता की बात सामने आयी है। मुफस्सिल थाने...

चावल घोटाले में एजीएम समेत 17 पर एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 27 Sep 2018 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में कालाबाजरी के खेल में राज्य खाद्य निगम के एजीएम सहित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। डीएम के निर्देश पर जिला प्रबंधक उमेश दास ने बाजार समिति स्थित तीन गोदाम पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद तीन हजार पांच सौ चालीस क्विंटल चावल की खरीदारी में अनियमितता की बात सामने आयी है। मुफस्सिल थाने में 24 सितंबर को दर्ज प्राथमिकी में एजीएम मुरलीधर सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर विद्यानंद सिंह व 17 लोगों के खिलाफ चावल का घोटाला करने की बात कही गयी है। गोदाम को सील करने की बात कही गयी है। गोदाम को सील करने के बाद दंडाधिकारी भी बनाये गये हैं। मालूम हो कि पैक्स व गोदाम प्रबंधक की सांठ-गांठ से चावल का घोटाला किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें