Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराFIR lodged against four people in teenager murder case

किशोरी हत्याकांड में चार लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

ड़ोसी द्वारा हत्या करने का आरोप किशोरी की मां के बयान पर दर्ज हुआ केस मढौरा। एक संवाददाता स्थानीय जोधौली में एक 14 वर्षीय किशोरी की हुई हत्या मामले में मृतका की मां अजमेरी खातून के बयान पर चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 10 July 2023 03:40 PM
share Share

निकाह करने से इंकार करने पर पड़ोसी द्वारा हत्या करने का आरोप
किशोरी की मां के बयान पर दर्ज हुआ केस

मढौरा। एक संवाददाता

स्थानीय जोधौली में एक 14 वर्षीय किशोरी की हुई हत्या मामले में मृतका की मां अजमेरी खातून के बयान पर चार लोगों के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। उक्त मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया । प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की शाम वे सामान खरीदने के लिए घर से बाहर गई थी और उनकी बेटी घर में सो रही थी । जब वे अपने घर लौटीं तो उन्होंने अपने घर से पड़ोसी मो निजामुद्दीन, गयासुद्दीन व आवदा खातून को निकलते देखा। जब उन्होंने घर मे घुसने का कारण पूछा तो वे लोग बिना कुछ बताये चले गए। वह हल्ला करते हुए आसपास के लोगों के साथ कमरे में गयी तो देखा की उनकी पुत्री मृत अवस्था में है। माँ का कहना है कि गयासुद्दीन का पुत्र सिब्बु मेरी पुत्री के साथ विवाह करने का हमेशा दवाब बनाता था। इसका वह विरोध करती थी। निकाह का विरोध करने पर शिब्बू हत्या करने की धमकी भी देता था। इधर इस मामले में पुलिस ने माँ अजमेरी खातून के बयान पर चार अभियुक्तों के खिलाफ एक केस दर्ज कर लिया है । इस मामले में पुलिस ने शिब्बू के साथ उसके पिता और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें