किशोरी हत्याकांड में चार लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
ड़ोसी द्वारा हत्या करने का आरोप किशोरी की मां के बयान पर दर्ज हुआ केस मढौरा। एक संवाददाता स्थानीय जोधौली में एक 14 वर्षीय किशोरी की हुई हत्या मामले में मृतका की मां अजमेरी खातून के बयान पर चार...
निकाह करने से इंकार करने पर पड़ोसी द्वारा हत्या करने का आरोप
किशोरी की मां के बयान पर दर्ज हुआ केस
मढौरा। एक संवाददाता
स्थानीय जोधौली में एक 14 वर्षीय किशोरी की हुई हत्या मामले में मृतका की मां अजमेरी खातून के बयान पर चार लोगों के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। उक्त मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया । प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की शाम वे सामान खरीदने के लिए घर से बाहर गई थी और उनकी बेटी घर में सो रही थी । जब वे अपने घर लौटीं तो उन्होंने अपने घर से पड़ोसी मो निजामुद्दीन, गयासुद्दीन व आवदा खातून को निकलते देखा। जब उन्होंने घर मे घुसने का कारण पूछा तो वे लोग बिना कुछ बताये चले गए। वह हल्ला करते हुए आसपास के लोगों के साथ कमरे में गयी तो देखा की उनकी पुत्री मृत अवस्था में है। माँ का कहना है कि गयासुद्दीन का पुत्र सिब्बु मेरी पुत्री के साथ विवाह करने का हमेशा दवाब बनाता था। इसका वह विरोध करती थी। निकाह का विरोध करने पर शिब्बू हत्या करने की धमकी भी देता था। इधर इस मामले में पुलिस ने माँ अजमेरी खातून के बयान पर चार अभियुक्तों के खिलाफ एक केस दर्ज कर लिया है । इस मामले में पुलिस ने शिब्बू के साथ उसके पिता और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।