सोनपुर में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में सात गए जेल
शनिवार की देर शाम चौसिया गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस घटना में चार लोग जख्मी हुए और सात आरोपितों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष के अनुसार, दोनों पक्षों...

थानाध्यक्ष के बयान पर 32 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज मारपीट में चार लोग हुए थे जख्मी, तीन-चार राउंड फायरिंग का भी लगाया गया था आरोप सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने की भरपुरा पंचायत के चौसिया गांव में शनिवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के गिरफ्तार सात आरोपितों को सोमवार को छपरा जेल भेज दिया गया। इस मामले दोनों पक्षों के 32 नामजद और 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को ध्यान में रखते हुए घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने सोमवार की शाम में बताया कि दोनों पक्षों के गिरफ्तार गंगाजल के सुजीत कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, वीरअभिमन्यु कुमार, चौसिया के कुंदन कुमार, शैलेश कुमार, शिवजी राय और बजरंग चौक के विशाल कुमार को छपरा जेल भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले उनके बयान पर दोनों पक्षों के 32 नामजद और 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मालूम हो कि शनिवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ था। इस घटना में तीन- चार लोग जख्मी हो गए थे जबकि दोनों पक्षों के सात लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। दहशत पैदा करने के उद्देश्य से एक पक्ष पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है। हलाकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।