ज़मीन का उचित मुआवज़ा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी
गड़खा बाईपास के मीठेपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर जमीन मालिकों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि उन्हें भूमि का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। हाल ही में भूमि मूल्यांकन 16,500 रुपये...

गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाईपास के मीठेपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण में जमीन की मूल्यांकन राशि कम होने से जमीन मालिको में आक्रोश है। आक्रोशित जमीन मालिकों ने रविवार को प्रस्तावित बाईपास के पास जाकर भू अधिग्रहण विभाग के खिलाफ अपना विरोध जताया। ब्रजकिशोर सिंह, अशोक पांडेय, जानकी देवी, मधु देवी, निरंजन सिंह, रवि रंजन सिंह, उपेंद्र सिंह, रामानुज सिंह व अन्य रैयतों का कहना था प्रस्तावित गरखा बाईपास के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन किसानों को भूमि का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। उन लोगों की जमीन मीठेपुर मौजा 442 में पड़ती है। भूमि अधिग्रहण के लिए पिछले सप्ताह उन लोगों को नोटिस प्राप्त हुआ जिसमें दो फसली जमीन का एमवीआर 16 हज़ार 500 रुपये मूल्य निर्धारित किया गया है जबकि पूर्व में अधिग्रिहित भूमि और उसके चौहदी की खरीद बिक्री 52 हजार, 65 हजार और 86 हजार के दर से होती है। जिस एमवीआर पर मूल्य निर्धारित किया जा रहा हैं वह वर्ष 2013 का ही है। 2013 से 2024 आने तक बाजर मूल्य काफी अधिक हो चुका है। बावजूद इसके भूमि अधिग्रहण में उनकी जमीन की मूल्यांकन राशि कम तय की गई है। आक्रोशित लोग खरीद बिक्री के दस्तावेजों का परिशीलन करते हुए बाजार मूल्य पर मुआवजा का रेट निर्धारित करने की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।