ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरानकल के आरोप में राजेन्द्र कॉलेज से एक परीक्षार्थी निष्कासित

नकल के आरोप में राजेन्द्र कॉलेज से एक परीक्षार्थी निष्कासित

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को स्नातक पार्ट वन प्रतिष्ठा की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार सिंह व अन्य विवि अफसरों ने परीक्षा...

नकल के आरोप में राजेन्द्र कॉलेज से एक परीक्षार्थी निष्कासित
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 17 Jun 2017 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को स्नातक पार्ट वन प्रतिष्ठा की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार सिंह व अन्य विवि अफसरों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों की जांच भी की। राजेन्द्र कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। केन्द्राधीक्षक डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि निष्कासित परीक्षार्थी वीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहा था। वहीं पीसी विज्ञान कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक डा. शंभु कुमार ने फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए सघन रूप से प्रवेश पत्र की जांच की। परीक्षा के शांतिपूर्ण माहौल में संचालित होने पर कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ विवि प्रशासन को भी राहत मिली है। विवि के पीआरओ डा. केदारनाथ ने बताया कि परीक्षा का बहिष्कार करने पर दुबारा किसी भी परिस्थिति में परीक्षा नहीं ली जायेगी। अमनौर में पहुंची उड़नदस्ता टीम अमनौर के एचआर कॉलेज में डिग्री पार्ट वन की परीक्षा के तीसरे दिन विश्वविद्यालय से आयी उड़न दस्ता टीम ने औचक निरीक्षण किया। केन्द्राधीक्षक डॉ एसके गुप्ता व प्रधान सहायक बृज किशोर सिंह को उड़न दस्ता टीम में शामिल डॉ अच्युतानंद सिंह व प्रो रवीन्द्र कुमार ने कई दिशा निर्देश दिये। उड़दस्ता टीम कॉलेज में लगभग एक घंटे रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें