ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरावृद्धापेंशन व डीजल अनुदान के लिए मुखिया संघ का प्रदर्शन

वृद्धापेंशन व डीजल अनुदान के लिए मुखिया संघ का प्रदर्शन

सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों के पेंशन भुगतान नहीं होने व किसानों को डीजल अनुदान नहीं मिलने से नाराज मुखियों ने जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। मुखियों का कहना था कि पेंशनधारी डेढ़ साल से पेंशन...

वृद्धापेंशन व डीजल अनुदान के लिए मुखिया संघ का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,छपराMon, 23 Oct 2017 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों के पेंशन भुगतान नहीं होने व किसानों को डीजल अनुदान नहीं मिलने से नाराज मुखियों ने जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। मुखियों का कहना था कि पेंशनधारी डेढ़ साल से पेंशन के लिये परेशान हैं पर उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। प्रखंड के एक भी किसान को अब तक डीजल अनुदान की राशि नहीं दी गई है। इसे लेकर प्रखंड में दिन भर हल्ला- हंगामा होता रहा। प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट को बंद किए जाने व किसी को पुलिस द्वारा अंदर नहीं जाने देने को लेकर मुखिया प्रतिनिधि रमन सिंह व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस पर मुखियागण और आक्रोशित हो गए व कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। मुखिया इस बात से नाराज थे कि जब कार्यक्रम पहले से निर्धारित था तो बीडीओ द्वारा गेट क्यों बंद कराया गया। इसे लेकर बीडीओ राजेश भूषण से भी मुखियों की नोकझोंक हुई। मुखिया अशोक कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बीडीओ राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं जबकि बीडीओ राजेश भूषण ने इस आरोप को निराधार बताया। गेट खुलने के बाद सीओ इन्द्रवंश राय, थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, व बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह के साथ मुखियों की वार्ता सीओ कार्यालय में हुई। सीओ इन्द्रवंश राय ने एसडीओ से बात कर एक महीने के अंदर पेंशन भुगतान कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रभावती देवी, रिंकी देवी, फणींद्र सिंह, श्रीराम राय, लक्ष्मण कुमार मांझी, मुखिया प्रतिनिधि अमित सिंह, रंजीत उर्फ बालाजी व अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें