गरीब महिलाओं की सेवा में हमेशा आगे रहती हैं डॉ मेहा
आज की नारी विभिन्न क्षेत्रों में पीछे नहीं है। गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेहा कुमारी ने चिकित्सा में अपनी पहचान बनाई है और गरीब महिलाओं की सेवा में हमेशा आगे रहती हैं।...

गड़खा, एक संवाददाता। आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वो चाहे हमारे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर चिकित्सा का या फिर देश की रक्षा की बात हो या किसी खेल प्रतिस्पर्धा में स्वयं को साबित करना हो। महिलाएं हमेशा से आगे रह रही है। आज की नारी दुर्गा है और समय आने पर वह कालिका का भी स्वरूप बन जाती है। आज हर रूप में नारी है। गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेहा कुमारी इसकी उदाहरण हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से चिकित्सा के क्षेत्र में न केवल अपनी पहचान बनाई है बल्कि गरीब महिलाओं की सेवा में भी हमेशा आगे रहती हैं।
वह विभिन्न तरीकों से लोगों की सेवा करती हैं। सामाजिक सेवा के काम में भी वे हमेशा आगे रहती हैं। असहाय मरीजों को वे जरूरत के हिसाब से मदद करती हैं। इलाज कराने में असमर्थ है मरीजों की मदद और उनका इलाज करने में सहयोग करती हैं। डॉ मेहा महिला बांध्यकरण, गर्भ के बाद बंध्याकरण में बेहतर योगदान के लिए हमेशा पुरस्कृत होती रही है। जिला स्वास्थ्य समिति की वर्कशॉप में सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने इसी वर्ष उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। इसके पहले भी फैमिली प्लानिंग प्रोग्राम में डॉ मेहा कुमारी का अहम रोल रहा था। पिछले वर्ष भी बेहतर कार्य के लिए इन्हें बेस्ट परफ़ॉर्मेंस अवार्ड दिया गया था। सारण प्रमंडल में भी सर्वाधिक पोस्ट एबॉर्शन स्टेरीलाइजेशन में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए वह पूर्व में सम्मानित हो चुकी हैं। -- आमी में सुबह से जुटते है पाठ करने वाले श्रद्धालु,चप्पे चप्पे पर दिखी भक्तों की भीड़ 9 - मां अंबिका भवानी की पिंड जिसकी होती है पूजा दिघवारा, निसं। प्रखंड के सिद्ध शक्तिपीठ स्थल मां अंबिका भवानी मंदिर आमी में मंगलवार को शारदीय नवरात्र की दूसरी तिथि के अवसर पर हजारों भक्तों ने मां अंबिका का दर्शन किया और विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की। मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पाठ करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई तो वहीं मंदिर परिसर आस्था के रंग में सराबोर होता दिखा। हर किसी ने मां अंबिका की आराधना कर सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मंदिर के आसपास के फिजाओं में मंत्रों व जयकारों की गूंज सुनने को मिली। दुर्गा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं ने गर्भगृह के चारों ओर बैठकर विधिवत तरीके से पाठ पूरा किया फिर आरती करने के बाद पंक्तिबद्ध होकर मां अंबिका के दर्शन किए। इस दौरान गर्भगृह के अंदर पंडित पुजारियों ने श्रद्धालुओं के प्रसाद व चुनरी को पिंड पर अर्पित किया। अमनौर के माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर में मातारानी का सज रहा दरबार मां के दर्शन से श्रद्धालु भक्तों की पूर्ण होती है मनोकामनाएं फोटो-10 माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर में मंगलवार को सज रहा माता का दरबार देवी मंदिर 2 अमनौर । प्रखंड मुख्यालय का माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर । यहां मां की महिमा अति निराली है। इस पावन अवसर पर पूजा -अर्चना करनेवाले भक्त जनों के भीतर के सभी दुराचारी शक्तियों, समस्त पापों व गलत विचारों का नाश हो जाता है । इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी मां की सच्चे दिल से दर्शन करता है उसकी सभी मनोरथ पूरी हो जाती है । नवरात्र के पावन अवसर पर मही नदी किनारे स्थित अमनौर गढ़ के प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर माता का दरबार काफी सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है । आकर्षक व दर्शनीय बनाने को लेकर हर कोशिश की जा रही है। बनारस व स्थानीय मूर्तिकार मां की सजावट में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते ।मंदिर की मूर्तियो से लेकर परिसर की सजावट को लेकर रात दिन एक किये हुए है । बताया जाता है कि इस मंदिर का रूप माता वैष्णो देवी मंदिर गुफा जैसा दिया गया है । मां की गुफा 400 मीटर लंबी बनायी गयी है । गुफा के अंदर पहला दर्शन चरण पादुका मंदिर व दूसरा दर्शन अद्र्ध कुआरी मंदिर व अंतिम दर्शन माता वैष्णो देवी की होगी ।गुफा में प्रवेश करने से पहले विशालकाय सुरसा राक्षस की आकृति बनायी गयी है जो काफी आकर्षक है । गुफा के बाहर 50 फीट की उच्चाई पर बाबा भैरोनाथ का मंदिर , राम जानकी , भगवान महावीर सहित आधा दर्जन अन्य देवी देवताओं का मंदिर स्थापित है । आजादी के वर्षों पूर्व इस गढ पर रह रहे संत बाबा मौजी दास का समाधि स्थल भी है। मंदिर के संस्थापक मेघनाथ प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि मां का पट खुलने से पूर्व सजावट के सभी कार्य पूरे कर लिये जायेंगे। पूजा पंडालों तक लगा बारिश का पानी, श्रद्धालु मायूस फोटो:24 मंगलवार को बारिश की पानी में डूबा गांधी चौक तेलपा रोड फोटो:25 मौना चौक -साढा रोड बारिश की पानी से लबालब छपरा, एक संवाददाता। बारिश की पानी ने एक बार फिर शहर की सड़कों को जल मग्न कर दिया है। पूजा पंडालों तक बारिश के पानी का जमाव हो गया है। आयोजक और श्रद्धालु काफी परेशान हो चुके हैं। कलेक्ट्रेट, नगर निगम समेत अन्य दफ्तरों में भी बारिश की पानी लगा हुआ है। नगर पालिका चौक से थाना चौक, गांधी चौक से नेहरू चौक, मौना चौक से साढ़ा ढाला, भगवान बाजार थाना रोड, अस्पताल चौक, गांधी चौक से तेलपा रोड, कटहरी बाग रोड, मौना साहेबगंज रोड के अलावा कई अन्य सड़कें बारिश की पानी से बदहाल बन गई है। निचला रोड पर जल जमाव के कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित होने लगा है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने और सड़कों की खराब स्थिति के कारण कई जगहों पर बारिश की पानी लगा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




