शिक्षा विभाग ने दिया नौवीं कक्षा में नामांकन का आदेश
हिंदुस्तान असर लूम हो कि शिक्षा विभाग के पूर्व के आदेश के कारण इस पंचायत की छात्राओं को दूसरी पंचायत में नामांकन कराने की बाध्यता हो गई थी जिससे छात्राओं की परेशानी बढ़ गई थी। इस संबंध नवादा...

हिंदुस्तान असर जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की नवादा पंचायत की छात्राओं के नवादा हाईस्कूल से अलग कर दूसरी पंचायत के हाईस्कूल में टैग किए जाने से छात्राओं को हुई परेशानी के बाद इस पंचायत के हाईस्कूल में नामांकन करने का आदेश शिक्षा विभाग ने दिया है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग के पूर्व के आदेश के कारण इस पंचायत की छात्राओं को दूसरी पंचायत में नामांकन कराने की बाध्यता हो गई थी जिससे छात्राओं की परेशानी बढ़ गई थी। इस संबंध नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह ने डीएम को आवेदन देकर कहा इस समस्या के निदान की मांग की थी। इस खबर को आपके अपने प्रिय अखबार हिंदुस्तान ने 20 अप्रैल के अंक में नौवीं कक्षा में दाखिला नहीं होने से छात्राओं को परेशानी शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी नामांकन के लिए आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए जाने बाद पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह ने हिंदुस्तान के प्रति आभार व्यक्त किया है। - बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व संस्कार जरूरी: प्रमुख जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समुचित शिक्षा और संस्कार बेहद जरूरी है। यह बात प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान ने प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में कहीं। इस अवसर पर उन्होंने आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के बीच विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र व शिक्षण सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से गरीबी दूर होती है, वहीं संस्कार उन्नति के शिखर पर ले जाता है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी ने कहा कि छात्रों को सदैव अनुशासित रह कर शिक्षा अर्जित करनी चाहिए। कार्यक्रम में 41 बच्चों को विद्यालय स्थानांतरण पत्र दिया गया। वहीं वार्षिक परीक्षा 2025 में प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान लाने वाले संदीप कुमार, लवकुश कुमार, धनजीत कुमार सहित अन्य छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य अखिलेश्वर पांडेय ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश तिवारी ने किया। मौके पर धीरज तिवारी, विजय कुमार शाह, राजेश कुमार सिंह, सुधा देवी, वंदना कुमारी, ज्योति आर्या, सुनील कुशवाहा, शेखर पांडेय व अन्य थे। जेपीयू में खेल प्रतियोगिताओं का ऐलान, सितंबर से होंगे मुकाबले छपरा । जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। यह आयोजन 10 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान एथलेटिक्स, वालीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, बॉक्सिंग, ताईक्वांडो सहित कई खेलों में छात्र-छात्राएँ प्रतिभा दिखाएंगे।खेल निदेशक प्रो. (डॉ.) राजेश नायक द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, पहली प्रतियोगिता 10-13 सितंबर को जेपीयू कैंपस में होगी। बैडमिंटन का आयोजन 15-16 सितंबर को डीएवी कॉलेज, सीवान में और फुटबॉल का आयोजन 25-26 सितंबर को कमला राय कॉलेज, गोपालगंज में होगा।विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर स्टाफ के लिए खेल गतिविधियां आयोजित होंगी, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। वहीं वार्षिक खेल सम्मान समारोह मार्च में आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।