ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराशहर में हर घर पाइप लाइन जलापूर्ति पर लगा ग्रहण

शहर में हर घर पाइप लाइन जलापूर्ति पर लगा ग्रहण

छपरा। एक संवाददाता

शहर में हर घर पाइप लाइन जलापूर्ति पर लगा ग्रहण
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 02 May 2018 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अमृत योजना के तहत शहर के हर घर तक पाइप लाइन जलापूर्ति पहुंचाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके लिये पूरे शहर के 45 वार्ड को नौ जोन में बांटा गया है। चार पानी टंकियों का निर्माण किया जाना है और नौ बोरिंग लगाये जाने है। घर-घर तक पानी पहुंचने के लिये 72 किलो मीटर की दूरी में पाइन लाइन बिछाया जाना है। पहले चरण में नगर निगम क्षेत्र 28 वार्ड वाले चार जोन में टंकी निर्माण, बोरिंग लगाने व पाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। लेकिन पाइप बिछाने के लिये सरकारी भूमि के अभाव ने योजना पर ग्रहण लगा दिया है। गलियों में लोग निजी जमीन में पाइप लाइन नहीं बिछाने दे रहे हैं और काम रूक गया है। काम बिहार राज्य जल पर्षद करा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें