सीएचसी व पीएचसी में मरीजों को मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा
छपरा में अब ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को हृदय रोग की प्रारंभिक जांच के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। सदर अस्पताल और सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह...

छपरा हमारे संवाददाता। सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों को अब हृदय रोग से संबंधित शुरुआती जांच के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। छपरा सदर अस्पताल में पहले से ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध है। अब जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को ईसीजी जांच की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह सेवा पीपीपी मोड में शुरू की जायेगी। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि इस पहल से न सिर्फ समय पर बीमारी की पहचान हो सकेगी, बल्कि ग्रामीण मरीजों को समय और पैसे की भी बचत होगी। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल गांव-गांव तक उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से अब मरीजों को समय पर जांच और इलाज मिलने की संभावना बढ़ेगी। साथ ही यह सुविधा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जो अब तक महंगी जांच की वजह से समय पर ईसीजी नहीं करा पाते थे। अधिकारियों ने गेहूं की क्रॉप कटिंग कर की गुणवत्ता की जांच फोटो- 10 दरियापुर में एक किसान के गेहूं के खेत में क्रॉप कटिंग कराते हुए सहायक कृषि निदेशक पटना विजय कुमार चौधरी अन्य अधिकारियों के साथ दरियापुर।प्र खंड के मुझौना में एक किसान खेत में अधिकारियों की टीम ने क्रॉप कटिंग कर गुणवत्ता की जांच की। सहायक कृषि निदेशक पटना के विजय कुमार चौधरी व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश रंजन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। फिर बीडीओ दीनबंधु दिवाकर,सीओ जयंत कुमार गौरव व प्रखंड सांख्यिकी दाधिकारी के साथ मुजौना के किसान सुजीत कुमार के गेहूं के खेत में पहुंचे।वहां अधिकारी ने 50 एस्क्वायर मीटर में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग करा ।जिसमें कुल 21 किलोग्राम गेहूं निकला।अधिकारियों ने बताया कि किसान को कृषि विभाग से गेहूं का बीज मिला था।उसने विभाग की देखरेख में गेहूं की बुआई की और अच्छी फसल लगी।अधिकारियों ने अन्य किसानों से भी इसी तरह से खेती कर लाभ उठाने की अपील की। दलित बस्ती को विकास योजनाओं से किया जाएगा आच्छादित : बीडीओ मढ़ौरा। एक संवाददाता सरकार के महादलित विकास मिशन के तहत मढ़ौरा के सभी दलित बस्तियों को विकास योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा । यह बात मंगलवार को मढ़ौरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने पंचायत व प्रखंड कर्मियों के साथ की गई एक बैठक में कहीं। उन्होंने सभी प्रखंड और पंचायत कर्मियों से कहा कि वे सभी पंचायत की दलित बस्तियों में जाकर जनप्रतिनिधि और जागरूक लोगों के सहयोग से दलित बस्ती में जिन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच सका है उसे पहुंचाने की हर संभव कोशिश करें। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उक्त विकास शिविर में जन वितरण, उज्ज्वला योजना, आंगनबाड़ी, जन्म मृत्यु, आधार, कौशल विकास कार्यक्रम, आयुष्मान भारत कार्यक्रम, श्रम कार्ड, पीएम आवास योजना, कन्या विवाह योजना ,शौचालय आदि का लाभ पहुंचाने हेतु जरूरी सर्वेक्षण किया जाएगा। इस कैम्प में उचित लाभुको को इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।