ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरापूर्व स्थापना डीपीओ को मिली निन्दन की सजा

पूर्व स्थापना डीपीओ को मिली निन्दन की सजा

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि

पूर्व स्थापना डीपीओ को मिली निन्दन की सजा
हिन्दुस्तान टीम,छपराMon, 29 Jun 2020 11:59 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व स्थापना डीपीओ को मिली निन्दन की सजा

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि

जिले के शिक्षा विभाग के पूर्व स्थापना डीपीओ दिलीप कुमार सिंह को निंदन की सजा दी गई है। निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव शिक्षा विभाग ने जारी अधिसूचना में कहा है कि पूर्व डीपीओ द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में जानबूझकर विलंब करना, बिना कारण वेतन रोकने, नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन निर्धारण करने में टालमटोल करने, पंचम शिक्षक नियोजन अंतर्गत नियोजित माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का वेतन मनमाने ढंग से करने, निजी स्वार्थ के लिए शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने समेत स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता बरतने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बाद आरडीडीई ने भी अपना मंतव्य दिया। डीपीओ ने स्पष्टीकरण में कहा कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और तत्कालीन डीईओ द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं। सभी आरोपों पर मिले मंतव्य के आधार पर निदेशक प्रशासन ने समीक्षा की और डीपीओ के विरुद्ध शिक्षकों के प्रति नियोजन का आरोप सही साबित हुआ। इसके लिए निंदन की सजा उन्हें देखकर मामले को निष्पादित कर दिया है । मालूम हो कि डीपीओ वर्तमान में सिवान जिले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें