ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरासड़क पर गिरे पेड़ को नहीं हटाये जाने से नाराज लोगों का प्रदर्शन

सड़क पर गिरे पेड़ को नहीं हटाये जाने से नाराज लोगों का प्रदर्शन

सड़क पर गिरे पेड़ को नहीं हटाये जाने से नाराज लोगों का प्रदर्शनड दुर्गा मंदिर के पास गिरा पेड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इससे परेशान लोगों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साये बाजारवासी...

सड़क पर गिरे पेड़ को नहीं हटाये जाने से नाराज लोगों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 28 Jul 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क पर गिरे पेड़ को नहीं हटाये जाने से नाराज लोगों का प्रदर्शन

गड़खा। एक संवाददाता

पिछले महीने आई तेज आंधी व बारिश के दौरान गड़खा बाजार के बसंत रोड दुर्गा मंदिर के पास गिरा पेड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इससे परेशान लोगों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साये बाजारवासी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि आंधी में सड़क पर गिरे इस पेड़ की कुछ शाखाओं को तो हटा दिया गया, लेकिन कुछ शाखाओं और पेड़ की जड़ को वहीं छोड़ दिया गया। नतीजतन सड़क पर पड़े पेड़ के इन हिस्सों के कारण वहां से गाड़ियों को गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे अक्सर वहां सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं लोग भी संभलकर यहां से आ और जा रहे हैं। अति व्यस्त बाजार और पटना व छपरा को जोड़नेवाली इस सड़क के बीचोबीच डेढ़ महीने से अधिक समय से सड़क पर गिरी पेड़ की शाखाओं को नहीं हटाये जाने से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। नूर आलम, मनोज राय, शत्रोहन प्रसाद, जयलाल राम, मंटू शर्मा, हरेंद्र साह, हरिचरण दास व अन्य का कहना था कि रोजाना प्रशासनिक अधिकारी भी इस सड़क से आते-जाते हैं। बावजूद इसके सड़क से पेड़ को हटाने की पहल नहीं किये जाने से वे हतप्रभ हैं। लोग रोजाना इंतजार कर रहे हैं कि शायद आज पेड़ के हिस्से को हटाया जाएगा, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वन विभाग और प्रशासन की उदासीनता के कारण पेड़ की शाखाएं हादसे को न्यौता दे रही हैं। सबसे अधिक खतरा रात के समय बना रहता है। कई बार तो बाइक सवार इससे टकराकर चोटिल भी हो चुके हैं। नाराज बाजारवासी और स्थानीय लोग प्रशासन से अविलंब सड़क से पेड़ हटाने की मांग कर रहे थे। सीओ जौवाद आलम ने कहा कि वह शीघ्र मामले को देखकर आगे की कार्रवाई करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें