डीपफेक से पीएम की तस्वीर वायरल करने वाले सारण के युवक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
तरैया के धनंजय शर्मा को दिल्ली पुलिस ने पीएम की डीपफेक तस्वीर को अश्लील तरीके से वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक ने 10 सितंबर 2025 को दिल्ली में वीडियो पोस्ट किया था और बाद में बिहार भाग...

तरैया, एक संवाददाता। डीपफेक से पीएम की तस्वीर को अश्लील तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले सारण के एक युवक को दिल्ली पुलिस ने शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित युवक तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव का चंदेश्वर शर्मा का पुत्र धनंजय शर्मा बताया जाता है। दिल्ली के स्पेशल सेल में पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ 10 सितंबर 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी । बताया गया है कि उक्त युवक दिल्ली से फरार होकर बिहार आ गया और अपने घर में छिपा था। दिल्ली से फरार युवक की पहचान करने के बाद पुलिस ने तरैया पुलिस से सम्पर्क साधा ।
उसकी खोज में पहुंची पुलिस ने तरैया पुलिस के सहयोग से नंदनपुर गांव में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया ।उक्त युवक ने एआई की मदद से पीएम की डीपफेक तस्वीर बनाई और एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली सेल की पुलिस आरोपी युवक की तलाश करने में जुट गई। उक्त युवक रोजगार की तलाश में दिल्ली गया था। इस दौरान ही उसने वहां तस्वीर को पोस्ट कर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद वह घर आकर रह रहा था । इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक गांव में काफी कम लोगों से लगाव रखता है। इस कारण उसकी छवि के बारे लोगों को जानकारी नहीं है । वहीं उक्त युवक की तरैया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने कुछ देर तक उससे पूछताछ की और उसके बाद दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। इसकी गिरफ्तारी की चर्चा गांव में खूब हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




