Delayed Construction of Administrative Building in Parsan Nagar Panchayat 8 Years and Counting परसा नगर पंचायत को इस वर्ष भी नसीब नहीं हो सका प्रशासनिक भवन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDelayed Construction of Administrative Building in Parsan Nagar Panchayat 8 Years and Counting

परसा नगर पंचायत को इस वर्ष भी नसीब नहीं हो सका प्रशासनिक भवन

प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए आठ साल भी कम पड़ गए कमरों में चलता है कार्यालय परसा,एक संवाददाता। देखते-देखते वर्ष 2024 भी बीत गए लेकिन परसा नगर पंचायत को इस साल भी नगर पंचायत का नया प्रशासनिक भवन नसीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 30 Dec 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on
परसा नगर पंचायत को इस वर्ष भी नसीब नहीं हो सका प्रशासनिक भवन

प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए आठ साल भी कम पड़ गए भवन निर्माण का कार्य करीब पांच साल से बंद पड़ा शंकरडीह पंचायत भवन के छोटे से तीन कमरों में चलता है कार्यालय परसा,एक संवाददाता। देखते-देखते वर्ष 2024 भी बीत गए लेकिन परसा नगर पंचायत को इस साल भी नगर पंचायत का नया प्रशासनिक भवन नसीब नहीं हो सका। यूं कहे तो परसा नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए आठ साल भी कम पड़ गए। एक करोड़ से अधिक की लागत से निर्माणाधीन नगर पंचायत का प्रशासनिक भवन का काम अधूरा ही रह गया।वर्ष 2016 में भवन निर्माण के शिलान्यास के बाद भी प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। भवन निर्माण का कार्य करीब पांच साल से बंद पड़ा है। मालूम हो कि करीब एक करोड़ दो लाख की लागत से दो मंजिले प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य शंकरडीह पोखरा के सटे पूरब स्थल पर नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। भवन निर्माण के दौरान इस दो मंजिले भवन में कार्यपालक पदाधिकारी का कक्ष,मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद,कम्प्यूटर कक्ष,स्टोर रूम के अलावे मीटिंग हॉल तथा सभागार सहित कर्मियों के बैठने एवं कार्य करने तथा कई आवश्यक सामानों के रखरखाव के लिए स्टोर रूम बनाया जाना था लेकिन भवन निर्माण के शिलान्यास के आठ वर्षों बाद भी नगर पंचायत का प्रशासनिक भवन निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया। अस्थायी रूप से शंकरडीह पंचायत भवन के छोटे से तीन कमरों व एक हॉल में नगर पंचायत कार्यालय संचालित होने से दो दर्जन से अधिक नगर कर्मियों को कार्य करने तथा कार्यालय में कई आवश्यक फाइलों व उपकरणों को रखने में काफी परेशानी होती हैं। प्रशासनिक भवन के अधुरे पड़े कार्य निर्माण की जांच बुडको के तत्कालीन सहायक अभियंता श्याम सुंदर पंडित व एसडीओ बिरेन्द्र प्रसाद ने की भी थी।जांच के बाद करीब चार साल बीत गए उसके बाद भी भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका।इस बारे में पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि नगर विकास विभाग एवं बुडको को इसकी जानकारी दी गई है।राशि के अभाव में कार्य बंद होने की जानकार मिली है। इसे अविलम्ब पूरा कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। -- दाब से हमला कर महिला को किया घायल,रेफर दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में दाब से हमला कर एक महिला को घायल कर दिया गया। घायल महिला संगीता देवी को इलाज के लिए पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया है।इस संबंध में महिला के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज की है।दर्ज फर्द बयान में महिला ने कहा है कि हमलावरों के साथ उसका जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया।पुलिस छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।