Cyber Crime Youth Loses 14 700 in Sultanpur Village Scam साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 15 हजार उड़ाए, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCyber Crime Youth Loses 14 700 in Sultanpur Village Scam

साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 15 हजार उड़ाए

पैनल की खबरें लमान अंसारी को मोबाइल पर कॉल आया। रिसीव करने पर साइबर अपराधी ने उसे बताया कि वह पे फोन के बारे में जानकारी लेना चाह रहा है ताकि आपका पे फोन सहित तरीके से इस्तेमाल हो सके। झांसे में आकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 25 Dec 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 15 हजार उड़ाए

दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के एक युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने 14700 रुपए उड़ा लिए।जानकारी के अनुसार सलमान अंसारी को मोबाइल पर कॉल आया। रिसीव करने पर साइबर अपराधी ने उसे बताया कि वह पे फोन के बारे में जानकारी लेना चाह रहा है ताकि आपका पे फोन सहित तरीके से इस्तेमाल हो सके। झांसे में आकर युवक जैसे जैसे वह बोला, करता गया। थोड़ी देर बाद उसे मैसेज के जरिए पता चला कि उसके खाते से दो बार में 14700 रुपए की राशि निकाल ली गई। इसके बाद युवक ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की। फिर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस छानबीन में जुट गई है। मारपीट में घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती तरैया। थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में शत्रुध्न साह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तरैया बाजार से हुई बाइक की चोरी तरैया। तरैया बाजार में लगी एक बाइक चोरी कर चोर फरार हो गए। बाइक के मालिक चंचलिया गांव निवासी कन्हैया सिंह कुशवाहा ने स्थानीय थाने में चोरों के खिलाफ एक शिकायत प्रतिवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तरैया में सड़क व पुल पर अतिक्रमण से लगता है जाम,परेशानी तरैया । प्रखंड मुख्यालय के तरैया बाजार की एसएच व पुल वाली सड़कों पर अतिक्रमण करने से जाम लगता है। तरैया बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप बस स्टैंड बनने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क के आधे हिस्से में वाहन व ऑटो लगे रहते हैं। आवागमन करने में अन्य वाहनों एवं बाइक वालों को परेशानी होती है। स्टेट बैंक से लेकर तरैया-मशरक मोड़ तक घंटों जाम लगा रहता है। तरैया पचड़ौर एसएच 104 सड़क पर हार्डवेयर की दुकानों की सड़क के सटे गिट्टी,बालू,उक्त सामग्रियों की गाड़ियां रहती हैं। रेफरल अस्पताल के दंत चिकित्सा के लिए उपकरण नहीं तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में संचालित दंत चिकित्सा केंद्र में उपकरण नहीं होने से मरीजों का उपचार नहीं हो पाता है। अस्पताल में दंत चिकित्सक तो नियुक्त हैं लेकिन मरीजों को बैठा कर देखने वाली कुर्सी क्षतिग्रस्त है। केंद्र चिकित्सक डॉ रूपा ने बताया कि उपकरण के आते ही मरीजों का उपचार शुरू किया जायेगा। परिभ्रमण की राशि नहीं मिलने से छात्र मायूस तरैया। प्रखंड में कुल 43 मिडिल स्कूल हैं। इनमें से मात्र पांच मिडिल स्कूलों को ही परिभ्रमण राशि मिल पायी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में सभी मिडिल स्कूलों को उक्त राशि देनी है लेकिन प्रखंड में अभी कई स्कूल इससे वंचित हैं। परिभ्रमण पर नहीं जाने के कारण बच्चों में मायूसी है। उन्होंने सभी स्कूलों में उक्त राशि भेजने की जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की। एचएम सत्येंद्र कुमार सिंह,एचएम अरुण कुमार चौबे, एचएम बबन सहनी ने बताया कि बच्चे रोज पूछते है कि हमलोग परिभ्रमण पर कब जायेंगे सर। पर उचित जवाब नहीं मिलता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।