Cyber Crime Bust Four Arrested with 124 SIM Cards in Rajasthan and Bhagalpur करोड़ों रुपए की ठगी वाले साइबर गिरोह के सरगना समेत चार गिरफ्तार, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCyber Crime Bust Four Arrested with 124 SIM Cards in Rajasthan and Bhagalpur

करोड़ों रुपए की ठगी वाले साइबर गिरोह के सरगना समेत चार गिरफ्तार

र्ड के साथ हुई गिरफ्तारी साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने राजस्थान के अलवर व भागलपुर में की छापेमारी गांव व शहरी क्षेत्र में कैंप लगाकर बेचते थे सिम दूसरे के नाम पर ले चुके हैं हजारों से अधिक सिम ...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 23 Sep 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों रुपए की ठगी वाले साइबर गिरोह के सरगना समेत चार गिरफ्तार

राजस्थान व भागलपुर से 124 सिम कार्ड के साथ हुई गिरफ्तारी साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने राजस्थान के अलवर व भागलपुर में की छापेमारी छपरा, हमारे संवाददाता। करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने और साइबर डीएसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें भागलपुर जिले के गोपालपुर थाने के अभियान बाजार का रहने वाला हर्ष राज, भागलपुर जिले के गोगा थाने के अटगामा गांव का रहने वाला प्रियांशु राज, राजस्थान के अलवर का रहने वाला मुनफेड खान व रामगढ़ थाने के बड़ी पोखर निवासी अजहरुद्दीन शामिल हैं।

गिरोह का सरगना राजस्थान के अलवर का रहने वाला मुनफेड खान व भागलपुर का हर्ष राज है । उन्होंने बताया कि सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर साइबर डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने राजस्थान के अलवर व भागलपुर में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को 124 सिम कार्ड व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पिछले एक वर्ष से वरीय पदाधिकारी का फर्जी प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से पुराना सामान बेचने के नाम पर रुपए की धोखाधड़ी इन लोगों के द्वारा की जा रही थी। इस संबंध में साइबर थाने में एक मामला भी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर थाने के पुलिस पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई। धोखाधड़ी से लेते थे दूसरा सिम पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि गांव में घूम-घूम कर सिम कार्ड बेचते थे तथा जिसको सिम कार्ड देते थे उसके आधार व पहचान पर दूसरा सिम भी धोखाधड़ी से अपने लिए एक्टिवेट कर लेते थे। राजस्थान में साइबर अपराधियों को बेचते थे सिम पकड़े गए साइबर अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गांव के लोगों के नाम पर उठाये गये सिम को ले जाकर ये लोग राजस्थान में साइबर अपराधियों के हाथों में बेच देते थे। इसके एवज में उन्हें अच्छे खासे पैसे भी मिलते हैं। इस सिम कार्ड का उपयोग राजस्थान के अलवर के साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाने में किया गया गया था। एडिशनल एसपी ने आम लोगों से अपील की है सिम लेने के समय सावधानी जरूर बरतें। फर्जी सिम खरीदने व वरीय पदाधिकारी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने के मामले में मुनफेड खान व हर्ष राज शामिल हैं। इस मामले में अजहरुद्दीन खान को भी गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेज दिया गया। राजस्थान व भागलपुर में छापेमारी करने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी साइबर डीएसपी चंद्रभूषण, जिला आसूचना इकाई के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, साइबर थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर और कांड के अनुसंधान पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ,सब इंस्पेक्टर कुमार गौरव, सिपाही आयुष कुमार पासवान तथा सौरव कुमार टीम में शामिल थे। -- सीनियर एसपी ने पुलिस लाइन ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण पीटी और परेड में त्रुटियों के सुधार के लिए दिए प्रेरक दिशा-निर्देश छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग सेंटर का सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को गहन निरीक्षण किया । उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों की पी.टी. शारीरिक प्रशिक्षण व परेड में आ रही त्रुटियों पर विशेष ध्यान देते हुए कई प्रेरक और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीनियर एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों की अनुशासन, समयबद्धता, व शारीरिक दक्षता की सराहना की, वहीं कुछ तकनीकी और तालमेल से जुड़ी त्रुटियों को सुधारने पर बल दिया। उन्होंने ट्रेनिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि परेड की प्रत्येक गतिविधि को अनुशासन और एकरूपता के साथ अभ्यास में लाया जाए ताकि भविष्य में ये सिपाही कर्तव्य पथ पर सशक्त और आत्मविश्वासी नजर आएं। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सारण व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। - छपरा जंक्शन पर स्वच्छता पखवारा में स्वच्छता का संदेश छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन पर स्वच्छता पखवारा चल रहा है । छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सफाई विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। छपरा स्टेशन पर कचरे से कला प्रदर्शनी का आयोजन कर पुनर्चक्रण योग्य सामग्री से निर्मित नवीन कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। स्टेशन पर आयोजित अपशिष्ट से कला गतिविधि में प्रतिभागियों ने बेकार पड़ी सामग्री के पुनर्चक्रण से उत्पन्न होने वाली अविश्वसनीय रचनात्मकता का प्रदर्शन कर पर्यावरण जागरूकता के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, स्थायित्व और पुनर्चक्रण की सुंदरता पर ज़ोर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।