Criminals Rob Youth of One Lakh Rupees in Bihar Incident अपराधियों ने राहगीर को जख्मी कर एक लाख लूटे, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCriminals Rob Youth of One Lakh Rupees in Bihar Incident

अपराधियों ने राहगीर को जख्मी कर एक लाख लूटे

एकमा के मांझी थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट कर अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये। युवक, मनोरंजन तिवारी, डाकघर से पैसे निकालकर घर लौट रहा था। रास्ते में अपराधियों ने हमला कर उसका बैग और मोबाइल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 18 March 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
अपराधियों ने राहगीर को जख्मी कर एक लाख लूटे

एकमा। मांझी थाना क्षेत्र के युवक से मारपीट कर अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये। पीड़ित युवक नचाप गांव निवासी प्रमोद तिवारी का पुत्र मनोरंजन तिवारी बताया गया है। वह एकमा मुख्य डाकघर से एक लाख रुपए की निकासी कर बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में एकमा बाजार में सब्जी की उसने खरीदारी की। फिर अपने घर जाने लगा तभी राजपुर गांव के लीला पैलेस के समीप सामने से आ रहे एक अपाची पर सवार दो अपराधियों ने धक्का मारकर युवक को नीचे गिरा दिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान अपराधियों ने युवक का रुपये से भरा बैग व सब्जी का झोला भी ले लिया व फरार हो गये। अपराधियों ने युवक का मोबाइल भी ले लिया। बदहवास युवक ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन सूचना मिलते ही पहुंचे व युवक को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले गये। वहां उसका इलाज कराया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची व युवक का बयान दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। - बनियापुर के टेढ़ीघाट में अगलगी में घर जला बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर अंचल क्षेत्र के टेढ़ीघाट में अगलगी में एक घर जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार को हुई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग शॉट सर्किट बता रहे हैं। अगलगी में सुरेंद्र यादव का झोपड़ीनुमा घर जला है। घटना के सम्बंध में पीड़ित ने बताया है कि शाम में अपने पड़ोस में बैठा था तभी झोपड़ीनुमा घर से आग की लपटें निकलने लगीं। वह कुछ समझ पाता तबतक आग से पूरा घर घिर गया। चीखने चिल्लाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर में रखे अनाज, कपड़े, नकद सहित अभी आवश्यक सामग्री जल गयी है। लगभग 50 हजार से अधिक मूल्य की सामग्री जलने की बात पीड़ित परिवार कह रहा है। घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गयी है। - कालाजार के मरीजों का किया जायेगा फॉलोअप छपरा हमारे संवाददाता। जिले में कालाजार (विसरल लीशमैनियासिस के मरीजों के उपचार और निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है। पिछले पांच वर्षों में जिले में 1468 कालाजार मरीजों की पहचान हुई है। इन मरीजों का फॉलोअप किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपचार के बाद वे पुन: लक्षणों का सामना तो नहीं कर रहे हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कालाजार के 1468 मरीजों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है। अब इन मरीजों का फॉलोअप स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं द्वारा किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।