प्रभुनाथ नगर की समस्याओं के निजात को लेकर संवाद
छपरा के प्रभुनाथ नगर में जल जमाव और कूड़े की समस्या पर संवाद व सम्मान कार्यक्रम हुआ। डॉ. बी एन पी सिंह को एनजीटी के माध्यम से जल जमाव के समाधान के प्रयास के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने नगर निगम के...

छपरा। प्रभुनाथ नगर ,सांढ़ा कॉलोनी , नेवाजी टोला हेमनगर आदि के निवासियों ने जल जमाव समेत अन्य समस्याओं पर केंद्रित संवाद व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। वेटरंस फोरम के सचिव डॉ बी एन पी सिंह को एनजीटी के मार्फत जल जमाव की समस्या को निदान करने के प्रयास के लिए अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। डॉ सिंह ने कहा कि वे नगर निगम के विस्तार के लिए , इसमें आसपास के पंचायतों को शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं । उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ नगर की दो बड़ी मुख्य समस्याएं जल जमाव व कूड़े के संग्रहण और निस्तारण की समस्या हैं। इन दोनों के निदान के लिए वह प्रयासरत हैं । नए वर्ष में मढ़ौरा चीनी मिल तो चालू करने के लिए वे संवाद और अभियान आरंभ करेंगे और आवश्यकता हुई तो नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में वाद दायर कर इसके पुनर्स्थापन का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि इसके लिए भी रोड मैप तैयार है और जनवरी माह एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रो पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि हम एक ऐसे समाज में परिवर्तित हो गए हैं जहां निकट के पड़ोसी भी अपनी साझा समस्याओं के समाधान के लिए मिल बैठकर संवाद स्थापित करने में हिचकने लगे हैं। अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुल शरण ने करते हुए कहा कि इस तरह का संवाद नियमित अंतराल पर किया जाना चाहिए। नागरिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए जब भी आमजन को उनकी आवश्यकता होगी वह उपस्थित रहेंगे। संवाद कार्यक्रम में नेवाजी टोला के तेज नारायण सिंह, सांढ़ा के राजू सिंह ,शक्ति नगर के डॉ पार्थसारथी ,जनसुराज के युवा नेता अजीत कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह आदि भी शामिल हुए। संचालन शिवानुग्रह नारायण सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।