ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराबैंक में रुपये नहीं मिलने पर हंगामा, तालाबंदी

बैंक में रुपये नहीं मिलने पर हंगामा, तालाबंदी

रुपये की निकासी के लिए पिछले एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगा रहे महिला-पुरुष ग्राहकों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया। बैंक आये आक्रोशित ग्राहकों ने स्टेट बैंक की सहाजितपुर शाखा में तालाबंदी कर बैंक...

बैंक में रुपये नहीं मिलने पर हंगामा, तालाबंदी
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 20 Jul 2017 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

रुपये की निकासी के लिए पिछले एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगा रहे महिला-पुरुष ग्राहकों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया। बैंक आये आक्रोशित ग्राहकों ने स्टेट बैंक की सहाजितपुर शाखा में तालाबंदी कर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैंक की लचर व्यवस्था से आजिज ग्राहकों के गुस्से को जायज बताते हुए हम नेता अजित सिंह, पूर्व मुखिया मोहन राय सहित सैकड़ों स्थानीय व्यवसायी भी हंगामा में शामिल हो गये। अचानक ग्राहकों के हंगामा व शोर शराबा को लेकर पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। हंगामे की सूचना पर सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। स्थानीय प्रबुद्ध लागों के एक शिष्टमंडल ने ग्राहकों की मांगों से संबंधित लिखित प्रतिवेदन बैंक प्रबंधक को दिया। आक्रोशित तुलसी साह, फुलवारी साह, सुभंति देवी, रेखा देवी, नुरैशा वीवी, योगेंद्र ठाकुर, शांति देवी, जयप्रकाश ठाकुर व अन्य का आरोप था कि वे एक सप्ताह से रुपयों के उठाव के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन, शाखा में नकद उठाव पर रोक लगा दिये जाने से उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अपनी जमापूंजी की निकासी के लिए भी ग्राहकों को बैंक कर्मियों की चिरौरी करनी पड़ रही है। ग्राहकों ने बताया कि रुपयों के उठाव के लिए बैककर्मी उन्हें सीधे मिनी ब्रांच भेज देते हैं जबकि मिनी ब्रांच में राशि उठाव के नाम पर कमीशन की उगाही की जा रही है। मिनी ब्रांच में सुबह से ही कतार में खड़े रहने के बाद भी रुपये नहीं होने का हवाला दे बैरंग भेज दिया जाता है। ग्राहकों ने कर्मियों पर दुर्व्यवहार का अरोप भी लगाया है। इधर, शाखा प्रबंधक लालबाबू प्रसाद ने बताया कि मुख्य शाखा से मांग के अनुकूल व नियमित राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण ही इस तरह की समस्या बनी हुई है। ग्राहकों को रुपये मिलते ही उपलब्ध करा दी जायेगी। &&

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें