मुख्यमंत्री के आगमन को ले अफसरों का अवकाश रद्द
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। डीएम और डीडीसी कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यात्रा के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया जाएगा और जनता से संवाद होगा।...

सीएम की प्रगति यात्रा के लिए प्रशासन अलर्ट डीएम -डीडीसी की स्तर पर हो रही है कार्यों की मॉनिटरिंग छपरा, नगर प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। संबंधित अफसरों का अवकाश भी रद्द कर दिया गया है। समय सीमा के भीतर कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का टास्क जिला पदाधिकारी अमन समीर के स्तर पर दिया गया है। प्रतिदिन डीएम और डीडीसी स्वयं कार्यों का भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है।कार्यक्रम की तिथि निर्धारित होने के बाद भी अभी जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन तैयारी का बढ़ता दायरा देख सहज ही अंदाज लगाया जा सकता कि जिले में विकास योजनाओं का हाल जानने आ रहे की यात्रा के दौरान कहीं कोई कमी न रह जाए, इस पर जिला प्रशासन का पूरा-पूरा फोकस है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कह सकते हैं कि इन दिनों जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम कर रहा है। समाज के सभी वर्गों से होगा संवाद मुख्यमंत्री की यह यात्रा खासतौर पर सारण में चल रही विकास परियोजनाओं के प्रति लोगों का फीडबैक लेने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।इसके तहत मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, और जनता से सीधा संवाद करेंगे।यात्रा के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का जायजा लिया जाएगा और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी। प्रगति यात्रा से जनता को मिलेगा लाभ मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा के माध्यम से जहां एक ओर विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. इस यात्रा से सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य है, जिससे बिहार राज्य में विकास को और गति मिल सके। चप्पे-चप्पे पर रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बताया जा रहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंदरुनी स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यकम की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन वरीय अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों का दायित्व सौंप दिया है। जिन जगहों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की जानी है। हेलीपैड स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी बैरिकेडिंग पर प्रशासन का विशेष जोर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।