हैप्पी क्रिसमस की धुन से गूंज उठे चर्च, कैरोल गायन आज
पेज चार की लीड रों से सजाये गये चर्च विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने किये कार्यक्रम फोटो 9 - शहर में स्थित एजी चर्च फोटो 10 - शहर में स्थित जॉर्ज चंद्रा चर्च छपरा,नगर प्रतिनिधि। प्रभु यीशु मसीह के...

छपरा,नगर प्रतिनिधि। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर ईसाई समुदाय की ओर से बुधवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगलवार की आधी रात में प्रभु यीशु का जन्म हुआ । रात ठीक बारह बजे शहर के दोनों चर्चों में क्रिसमस का जश्न मना। हैप्पी मेरी क्रिसमस की गूंज शुरू हो गई। विशेष प्रार्थना कर खुशियां मनाई गई। ईसाई समुदाय के लोग यीशु के आगमन के गीत भी गाये। क्रिसमस को लेकर शहर के दोनों चर्चा में तैयारी पूरी कर ली गई है। फूलों ,गुब्बारों और रंग बिरंगे चांद- सितारों ,बिजली की झालरों से चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है । किसी चर्च में प्रार्थना स्थल के भीतर तो कहीं चर्च प्रांगण में गोशाला का निर्माण किया गया है। इसमें प्रभु यीशु के जन्म समय के दृश्य को खूबसूरती से दर्शाया गया है। चर्च में कैरोल सिंगिंग की जाएगी। क्रिसमस की सुबह चर्च में प्रार्थना होगी और पूरे दिन दोनों चर्च खुला रहेगा । तुम्हारी जय जयकार हो अमन के राजकुमार आधी रात को चमका सितारा, जन्मा राजकुमार ...तुम्हारी जय जय कार हो अमन के राजकुमार.... ये स्वर बुधवार को गली मुहल्ले, चौक- चौराहे पर गूंज रहे थे । अवसर था क्रिसमस को लेकर कैरोल सिंगिंग का। कैरोल सिंगिंग के बाद लोगों ने कहा कि यीशु ने दुनिया को रोशनी दिखाई। प्रभु यीशु के जीवन से हमे सीख लेने की जरूरत है। छह प्रकार के फूलों से सजेंगे प्रभु यीशु प्रभु यीशु मसीह के दर्शन इस बार कुछ खास नजर आएंगे। प्रभु ईशा मसीह को जरबन सन फ्लावर, गुलाब, गलाइड, गेंदा, वाइट गोदावरी, ग्रीन पत्ता से लेकर फेवरिक से सजाया गया। साथ ही प्रभु ईशा मसीह की स्टेज सफेद रंग की आर्टिफिशल फूलों से सजाई गई है। ये फूलों से लेकर अन्य सामग्री दिल्ली से मंगवाई गई है। साथ ही भिन्न-भिन्न प्रकार की लाइट भी स्टेज को मनमोहक बना रही हैं। शहर भर में रहती है क्रिसमस की धूम क्रिसमस पर प्रार्थना सभा के लिए सबसे ज्यादा भीड़ दोनों चर्च में देखने को मिलती है। चर्च में प्रार्थना सभा से लेकर विभिन्न प्रकार की सेलिब्रेशन कार्यक्रम होते हैं जिनमें म्यूजिकल कार्यक्रम के जरिए भगवान यीशु के बलिदान को याद किया जाता है। शहर के दो बड़े चर्च के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर भी प्रार्थना सभा के लिए लोग पहुंचते हैं। चर्च के अलावा क्रिसमस के मौके पर शहर के शिशु पार्क में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लोगों में उत्साह दुकानों पर पूरे दिन अलग-अलग वेरायटी के केक की रही डिमांड छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 25 दिसंबर यानी क्रिसमस सेलिब्रेशन को ले लोगों में उत्साह भी है। छोटे-छोटे बच्चे सांता के ड्रेस में उछल कूद मचा रहे हैं तो वहीं कार्यालय, होटल, रेस्टोरेंट और घरों में क्रिसमस ट्री भी सज चुका है। शहर में क्रिसमस को लेकर हथुआ मार्केट,साहेबगंज, गुदरी में सबसे ज्यादा चहल-पहल रहती है, जहां पर क्रिसमस ट्री सितारों से लेकर विभिन्न प्रकार के सजावट का सामान मिलता है। मार्केट में क्रिसमस ट्री से लेकर सजावट और भगवान यीशु के फोटो, पुतलों और सांता क्लाज की ड्रेस भी दुकानों में पहुंचने लगी हैं। दुकानों पर भी अलग-अलग वैरायटी के केक को लेकर डिमांड देखने को मिलती रही है। क्रिसमस को लेकर रंग बिरंगी लाइट्स वाली लड़ियां मार्केट में बड़ी वैरायटी में मिल रही हैं। इसी के साथ क्रिसमस ट्री घर की बालकनी से लेकर आंगन तक रखने के लिए अलग-अलग साइज की दुकानों में उपलब्ध हैं। केक के लिए दिनभर दुकानों पर लगी रही भीड़ शहर की बेकरी व मिठाई की दुकानों में पारंपरिक केक तैयार मिल रहा था। इस त्योहार पर चॉकलेट केक, इटालियन क्रीम, स्टिकी टॉफी पुडिंग, डेट्स नट लोफ और फ्रूट केक खास तौर पर तैयार किये गये हैं।शाकाहारी लोगों के लिए बाजार में एगलेस केक, चॉकलेट आदि की विस्तृत रेंज मौजूद है। दुकानदार अमित ने बताया कि उनके पास क्रिसमस को लेकर सात से अधिक तरह के केक अलग-अलग फ्लेवर में उपलब्ध हैं। कई लोगों ने क्रिसमस को लेकर स्पेशल केक की डिमांड दी है। ग्राहक की सुविधा के लिए 250 ग्राम की स्पेशल पैकिंग में क्रिसमस केक बनाए गए हैं। क्रिसमस को ले अन्य चीजों की भी बिक्री शहर के बाजार में कपड़े, जूते और अन्य सामग्री की बिक्री भी बढ़ी है। शहर के दुकानदार सुनील ने बताया कि क्रिसमस को लेकर उनकी दुकान में कई चीजें उपलब्ध है। चरनी सेट 350 से लेकर 550 रु तक की कीमत में उपलब्ध हैं। वहीं फाइबर का चरनी सेट 2800 रु में मिल रहा है। क्रिसमस की टोपियां 30 से 100 रु, कृत्रिम फूलों की लड़ियां 50 से 500 रु, क्रिसमस ट्री 100 से 1000 रु, क्रिसमस स्टार 20 से 300 रु, प्रभु यीशु की तस्वीरें 30 से 55 रु और क्रिसमस कार्ड 5 से 100 रु तक की कीमत पर उपलब्ध हैं। क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने खूब मचाया धमाल फ़ोटो 18 शहर के बचपन प्ले स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चे छपरा। क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर शहर के काशी बाजार स्थित नेक्स्ट जेनेरशन इंटरनेशनल स्कूल व बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने क्रिसमस के गानों पर डांस किये। सांता बनकर बच्चों को टॉफी और मिठाइयां भी बांटी। यीशु के जन्म से संबंधित नाटक बच्चों ने प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, समूह गान, एकल नृत्य आदि की अद्भुत प्रस्तुति देकर, आयोजन को यादगार बना दिया। विद्यार्थियों की तरफ से प्रार्थना नृत्य के जरिए कार्यक्रम की शुरूआत की गई।अर्थव, अभिनंदन, प्रिशा, सृष्टि, आध्या ,अमित, दीपांशु, अदीब, सानवी, सुदीक्षा, वाभ्या, कनिष्का, अरिफ़ अभिमन्यु, रणवीर, जानवी, गणेशा, निहित, कृति, सहर्ष, शिवांशि, विष्णु, अन्वी ने सामूहिक गीत की प्रस्तुति की। विद्यालय की निदेशिका मधु सिंह, पीआरओ चंदा सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। निदेशिका ने कहा कि ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख दी। कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है। बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।