ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरा अम्वेदकर आवासीय विद्यालय के बच्चों ने की भूख हड़ताल

अम्वेदकर आवासीय विद्यालय के बच्चों ने की भूख हड़ताल

में लगभग 200 अनुसूचित जाति के बच्चे मुफ्त शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनके रहने-खाने, पढ़ाई-लिखाई सहित सारी सुविधाएं सरकार के द्वारा दी जाती है। इस स्कूल में एक एनजीओ के द्वारा खाना और नाश्ते की सप्लाई...

 अम्वेदकर आवासीय विद्यालय के बच्चों ने की भूख हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 08 Dec 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मढ़ौरा। एक संवाददाता

रामचक स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय के बच्चों ने बुधवार को खाना में गड़बड़ी के कारण भूख हड़ताल कर दी। इस विद्यालय में लगभग 200 अनुसूचित जाति के बच्चे मुफ्त शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनके रहने-खाने, पढ़ाई-लिखाई सहित सारी सुविधाएं सरकार के द्वारा दी जाती है। इस स्कूल में एक एनजीओ के द्वारा खाना और नाश्ते की सप्लाई की जाती है। इन बच्चों का कहना है कि पिछले कई दिनों से संबंधित एनजीओ काफी घटिया खाना दे रहा है जो खाने लायक नहीं है। इसकी शिकायत करने पर एनजीओ के लोग बच्चों को धमकाते हैं। इसी बात को लेकर बुधवार को इस स्कूल के उपस्थित सभी बच्चों ने खाने का बहिष्कार कर दिया और काफी समय तक भूखे रहें। इस बात की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को उक्त स्कूल में भेजा जो वहां पहुंचकर बच्चों से बात किये और उनकी समस्याएं सुनी। फ़िलहाल बच्चों का कहना है कि पहले जैसे स्कूल में खाना बना कर खिलाया जाता था, वही व्यवस्था लागू किया जाए। इसको प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने स्वीकार कर लिया और बच्चे भूख हड़ताल को समाप्त कर अपने अपने कमरे में चले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें