Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Home Guard Selection 30 Candidates Disqualified Due to Document Irregularities
होमगार्ड के लिए चयनित 30 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द

होमगार्ड के लिए चयनित 30 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द

संक्षेप: छपरा जिले में 690 गृहरक्षकों के पदों के लिए नामांकन में कई विसंगतियों के कारण 30 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इनमें 17 अभ्यर्थियों का नामांकन गलत दस्तावेजों के कारण और 13 अन्य का...

Sun, 24 Aug 2025 09:54 PMNewswrap हिन्दुस्तान, छपरा
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि। छपरा जिला अन्तर्गत 690 पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये छह अगस्त को जिला गृहरक्षक चयन समिति की बैठक में दस्तावेजों में पाई गई विसंगतियों व वैध आरक्षण दावा संबंधित प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण 17 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अनुपस्थित पाये गये छह अभ्यार्थियों का अभ्यार्थिता रदद् करने और दो अभ्यार्थियों का उनके मूल कोटि पिछड़ा वर्ग में वरीयता क्रम के अनुसार स्थान देने और एक अभ्यर्थी के मूल प्रमाण पत्र में जन्म तिथि का सुधार कर आपूर्ति अवधि में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया था जिसके आलोक में आठ आपत्ति दावा प्राप्त हुआ।

23 अगस्त को आयोजित बैठक में जिला गृहरक्षक चयन समिति द्वारा सात अभ्यार्थियों का प्राप्त आपत्ति दावा को खारिज करने व एक आपत्ति दावा को स्वीकार करने और सात प्रतिकूल पुलिस चरित्र सत्यापन प्राप्त अभ्यार्थियों का अभ्यार्थिता रदद् करने निर्णय लिया गया। इस प्रकार जिला चयन समिति की बैठक में कुल 30 अभ्यार्थियों का अभ्यार्थिता रदद् करते हुए उनके स्थान पर समग्र प्रतीक्षा सूची से उसी कोटि में वरीयता के आधार पर 30 अभ्यार्थियों का चयन करने का निर्णय लिया गया जो जिला की वेबसाइट पर प्रकाशित है।