जिप की सामान्य बैठक में होगी विकास से संबंधित चर्चा
छपरा में जिला परिषद की सामान्य बैठक सोमवार को होगी। बैठक में सदस्य अपने अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार हैं। कई मुद्दों पर बहस होने की संभावना है, जिसमें 2023-24 की योजनाएं और बाहरी...

छपरा, एक संवाददाता। जिप की सामान्य बैठक में जिला परिषद सभागार में सोमवार को होगी। जिला परिषद की सामान्य बैठक काफी दिनों बाद आहूत है। बैठक को लेकर चर्चा है कि सदस्य अपने अधिकार हनन के खिलाफ भी आवाज उठायेंगे। दरियापुर के जिला पार्षद करूणेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि वे इस सदन में जनता के आशीर्वाद से पहुंचे हैं। सदस्य के सहमति से ही अध्यक्ष का चुनाव होता है ।सदस्य की अन देखी किसी भी सदन में नहीं होनी चाहिए। सदन में 2023 -24 की काफी त्रुटि पूर्ण योजना,पार्षदों के क्षेत्र में बाहरी लोगों को कार्य देने , 3 वर्षों में जिला परिषद सारण को कितना राशि आवंटित हुआ सदन के पटल पर रखे जाने जैसे कई मुद्दों पर गहमागहमी मुद्दों पर बहस होने की संभावना है। मढ़ौरा में शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण,केस दर्ज मढ़ौरा। स्थानीय मिर्जापुर में शादी की नीयत से एक नाबालिग का अपहरण कुछ लोगों ने कर लिया। नाबालिग की मां ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में लड़की की मां ने इस मामले में मिर्जापुर निवासी राजा मांझी, भादा मांझी, अमीत कुमार मांझी, बहारन मांझी को अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जरूरी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। मढ़ौरा में महिला से मारपीट कर अनाज व बेढ़ी-खोंप को जलाया मढ़ौरा। नौतन मे रविवार को हुई मारपीट की घटना में एक महिला जख्मी हो गई। उस मामले में जख्मी महिला के बयान पर मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमे कपिल सिंह, विवेक सिंह को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में वादी ने कहा है कि घटना के समय अभियुक्त उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज कर रहे थे। मना करने पर सभी एकमत होकर लाठी डंडा से उनकी पिटाई किये जिस कारण वे जख्मी हो गईं। इस मारपीट की घटना के दौरान अभियुक्तों ने उनकी बेढ़ी-खोप व अनाज में आग लगा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।