
शहर में घर का ताला तोड़ नकद व लाखों के सामान की चोरी
संक्षेप: छपरा के कटहरी बाग मोहल्ले में एक एयर फोर्स टेक्नीशियन के घर से चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। परिवार लखनऊ में इलाज के लिए गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां...
छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ले में बुधवार की देर रात एयर फोर्स टेक्नीशियन के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद समेत करीब दस लाख के सामान की चोरी कर ली है। परिवार के लोग घर में ताला बंद करके एक माह पहले लखनऊ गए थे। तभी चोरों ने घर के सभी ताले तोड़कर आलमारी में रखे हजारों रुपए व जेवरात लेकर फरार हो गये। इसकी सूचना गुरुवार की सुबह में पड़ोसी ने लखनऊ में पोस्टेड एयर फोर्स के टेक्नीशियन अनिल कुमार गुप्ता को दी। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। रिश्तेदार जब पहुंचे तो टाउन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच की । पुलिस जब घर में पहुंची तो देखा के गोदरेज के लॉकर और आलमारी टूटी हैं। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है। अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है। चोरों ने सोना का नेकलेस, एक मंगलसूत्र, झुमका, ढोलना, सोने की चार चूड़ी, सोने की दस अंगूठियां, सोना की चेन, मांग टीका, नोज रिंग आदि सामान की चोरी की है। परिवार के लोगों का कहना था कि उनके पिताजी व पत्नी की तबीयत खराब चल रहा है। इस वजह से सब लोग लखनऊ में इलाज करवा रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में भी भय व्याप्त है। चोरों ने अपना चप्पल, गमछा, पेचकस छेनी आदि सामान घर पर ही छोड़ दिया था। दो दुकानों का ताला तोड़ नकद व सामान उड़ाये दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढाला के निकट बुधवार की देर रात चोरों ने दो दुकानों का ताला काटकर नकद रुपए समेत हजारों रुपए मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली। जिन दो दुकानों में चोरी की घटना हुई है उनमे देव कुमार राय का मोबाइल दुकान जिसमे एक लैपटॉप, कई कीमती मोबाइल समेत अन्य कई कीमती समान चोरी कर ली वही लक्ष्मण भगत की मिठाई दुकान में भी नकद रुपए समेत कई कीमती समान चोरी कर ली। मालूम हो कि जिस जगह पर चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है वहां देर रात तक आम लोगों के आलावे यात्रियों के वाहनों का आवागमन रहता है। पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया । गले का चेन छीन अपराधी भागे छपरा, हसं। रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास गांव के समीप गुरुवार की सुबह टहलने निकले गांव के भाजपा के वरिष्ठ नेता के बड़े भाई श्री राम तिवारी के गले का चैन छीन कर बाइक सवार अपराधी छपरा की तरफ भाग निकले। पहले बाइक सवार अपराधियों ने उनसे किसी के बारे में जानकारी ली और उसके बाद अपराधियों ने झपट्टा मारकर गले का चेन छीन लिया। गांव के लोगों का कहना था कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई घटनाओं को झपट्टा मार गिरोह अंजाम दे चुका है। स्कूल जाने वाली शिक्षिका भी अब काफी भयभीत हैं वे अब अपने गले में सोने की चेन पहन कर नहीं जा रही हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




