ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराछपरा जंक्शन पर बम फटने का मॉक ड्रिल , मची अफरातफरी

छपरा जंक्शन पर बम फटने का मॉक ड्रिल , मची अफरातफरी

बताया जाता है कि आरपीएफ सतर्कता को देखने के लिए यह पूर्वाभ्यास किया गया है। किसी भी यात्री को घबराने की जरूरत नहीं है। जो जहां हैं वहां बैठे रहें। रेलवे के सभी विभाग के अधिकारी फौरन घटनास्थल पर पहुंच...

छपरा जंक्शन पर बम फटने का मॉक ड्रिल , मची अफरातफरी
हिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 06 Nov 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित यूटीएस यात्री हॉल में बम फटता है और जोरदार आवाज होती है। यात्री छपरा जंक्शन पर इधर-उधर भागने लगते हैं। अफरातफरी का माहौल कायम हो जाता है। ठीक 12:06 पर आरपीएफ के जवान स्ट्रेचर लेकर स्टेशन के एटीएस काउंटर की तरफ दौड़ते हैं और जंक्शन पर रेलवे हूटर बजता है। रेलवे इंक्वायरी से यात्रियों को बताया जाता है कि आरपीएफ सतर्कता को देखने के लिए यह पूर्वाभ्यास किया गया है। किसी भी यात्री को घबराने की जरूरत नहीं है। जो जहां हैं वहां बैठे रहें। रेलवे के सभी विभाग के अधिकारी फौरन घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं। स्टेशन डायरेक्टर अरविंद पांडेय, स्टेशन अधीक्षक शशिकांत सिंह राठौर, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, आरपीएफ के जवान राजेंद्र सिंह व मुक्त क्त्रू कंट्रोलर भी पहुंच जाते हैं। आरपीएफ के श्वान डॉबर मैन घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट जाते हैं। घटनास्थल की पहले चारों तरफ से घेराबंदी कर दी जाती है। मालूम हो कि प्रति वर्ष मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास छपरा जंक्शन पर किया जाता है। बम फटने की आवाज सुन रेल थाने की पुलिस व अन्य जवान काफी संख्या में जंक्शन पर पहुंच गये। आरपीएफ के जवान प्रियरंजन व अन्य ने मॉक ड्रिल के लिए पटाखे फोड़े थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें