ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरामौलवी व फौकानिया की परीक्षा तिथि में बदलाव

मौलवी व फौकानिया की परीक्षा तिथि में बदलाव

सटीईटी की परीक्षा 28 जनवरी को होने वाली है। इस स्थिति में मौलवी व फौकानिया की 27 व 28 जनवरी को निर्धारित परीक्षा 29 जनवरी व एक फरवरी को होगी। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने डीईओ को इस संबंध में मॉनिटरिंग...

मौलवी व फौकानिया की परीक्षा तिथि में बदलाव
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 19 Jan 2020 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मौलवी व फौकानिया की परीक्षा तिथि में बदलाव

छपरा। एसटीईटी परीक्षा की वजह से मौलवी व फौकानिया परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। मौलवी व फौकानिया की परीक्षा 22 जनवरी से निर्धारित है। एसटीईटी की परीक्षा 28 जनवरी को होने वाली है। इस स्थिति में मौलवी व फौकानिया की 27 व 28 जनवरी को निर्धारित परीक्षा 29 जनवरी व एक फरवरी को होगी। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने डीईओ को इस संबंध में मॉनिटरिंग का निर्देश दिया है। जिले में इस परीक्षा को लेकर आठ केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्राधीक्षकों को 22 जनवरी से होने वाली परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर लेने के लिए कहा गया है। परीक्षा एक फरवरी तक चलेगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:45 से होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें