ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराशहर के दो मूल्यांकन केंद्र पर चैलेंज वाली कॉपियों की हो रही जांच

शहर के दो मूल्यांकन केंद्र पर चैलेंज वाली कॉपियों की हो रही जांच

शहर के दो मूल्यांकन केन्द्रों पर स्क्रूटिनी चल रही है। हालांकि केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है। सीसीटीवी भी दूसरे दिन लगाया गया। जिला स्कूल केन्द्र पर एक दर्जन परीक्षक...

शहर के दो मूल्यांकन केंद्र पर चैलेंज वाली कॉपियों की हो रही जांच
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 10 Jun 2017 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के दो मूल्यांकन केन्द्रों पर स्क्रूटिनी चल रही है। हालांकि केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है। सीसीटीवी भी दूसरे दिन लगाया गया। जिला स्कूल केन्द्र पर एक दर्जन परीक्षक चैलेंज वाली कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। दोनों केन्द्रो ंपर एक एक डीपीओ की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला स्कूल केन्द्र पर एमडीएम डीपीओ कौशल किशोर और जगदम कॉलेज केन्द्र पर डीपीओ देवरंजन को लगाया गया है। डीईओ राजकिशोर सिंह स्वयं केन्द्रों का मुआयना कर रहे हैं। वे केन्द्र निदेशकों को अल्टीमेटम दिए हंै कि जेईई, एमईडी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले वैसे परीक्षार्थी जो इंटर परीक्षा में फेल हो गये और वे स्कू्रटिनी के लिए आवेदन किए हंै, उनकी कॉपियों की जांच हर हाल में 15 जून तक पूरी करनी है। मालूम हो कि इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए बनाए गए मूल्यांकन केन्द्रों पर ही चैलेंज वाली कॉपियों की दोबारा जांच की जा रही है। स्क्रूटिनी के लिए परीक्षार्थी 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं और 25 जून तक चैलेंज वाली कॉपियों की जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें