ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराछपरा सदर अस्पताल में बन रहा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कालाजार

छपरा सदर अस्पताल में बन रहा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कालाजार

मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है कि उन्हें अब यहां से पटना रेफर नहीं किया जाएगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन वीएल ऑफ ड्रग्स फॉर नेगलेक्टेड डिजीज इनिशिएटिव के द्वारा गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए...

छपरा सदर अस्पताल में बन रहा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कालाजार
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 19 May 2022 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बेहतर इलाज के लिए मरीजों को पटना नहीं जाना पड़ेगा: डॉ विनय

देश में कालाजार खात्मे के अंतिम पड़ाव की ओर जा रहा

छपरा, हमारे संवाददाता। कालाजार मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है कि उन्हें अब यहां से पटना रेफर नहीं किया जाएगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन वीएल ऑफ ड्रग्स फॉर नेगलेक्टेड डिजीज इनिशिएटिव के द्वारा गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कालाजार जांच और उपचार पर एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल, बिहार सरकार और राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट आरएमआरआई के मार्गदर्शन में और सारण जिला अस्पताल के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण में 70 से अधिक डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार शर्मा ने कहा कि हम देश में कालाजार के खात्मे के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं । इस अंतिम चरण में हमें कुछ जटिल प्रक्रियाओं जैसे प्लीहा आकांक्षा और उपचार में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अभी तक ये विशेष परीक्षण केवल आरएमआरआई पटना में उपलब्ध है।, लेकिन अब ये परीक्षण सारण और पूर्णिया में उत्कृष्टता केंद्र में उपलब्ध होंगे। इन दो जिलों में डीएनडीआई बना रहा है। सीओई शीघ्र निदान में मदद करेंगे जो कालाजार उन्मूलन की कुंजी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें