ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराआरजे कॉलेज के मनोविज्ञान कक्ष की सीलिंग गिरी, दो शिक्षक घायल

आरजे कॉलेज के मनोविज्ञान कक्ष की सीलिंग गिरी, दो शिक्षक घायल

रामजयपाल कॉलेज के मनोविज्ञान कक्ष के छत की गिरी सीलिंग,अस्त व्यस्त पड़ा सामान फ़ोटो 2 छत की सीलिंग गिरने से घायल शिक्षक फ़ोटो 8 सदर अस्पताल में प्राचार्य से घटना की जानकारी लेते जेपीयू के कुलसचिव डॉ...

आरजे कॉलेज के मनोविज्ञान कक्ष की सीलिंग गिरी, दो शिक्षक घायल
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 09 Sep 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राम जयपाल कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के छत की सीलिंग गिरने से दो शिक्षक घायल हो गए। थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई । स्नातक नामांकन के फॉर्म वेरिफिकेशन करवाने पहुंची छात्राएं भागकर अपना जान बचाई। शिक्षकों को घायल देख वहां मौजूद छात्र व शिक्षक आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां दोनों घायलों का इलाज किया गया। इसी बीच कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर इरफान अली सदर अस्पताल पहुंच गए। घटना की जानकारी होने के बाद विश्वविद्यालय से कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू घायल शिक्षकों का हाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे। बेहतर उपचार के बाद घायल शिक्षकों का सीटी स्कैन भी कराया गया। प्राचार्य ने बताया कि कुछ दिन पहले संबंधित कमरे की छत की मरम्मत कराई गई थी। ज्यादा बारिश होने की वजह से सीलिंग की मरम्मत नहीं हो सकी थी। क्षतिग्रस्त की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले ही दी जा चुकी है। मौसम बेहतर होने का इंतजार किया जा रहा था तब तक घटना घट गई। दोनों शिक्षकों का स्वास्थ्य बेहतर है। थोड़ी चोटे आई है। उधर, घटना की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। गेट में ताला लगा दिया गया और कुछ कर्मियों ने दुर्व्यवहार भी किया। हालांकि इस मामले में प्राचार्य ने सफाई दी है और कहा है कि वह सदर अस्पताल में थे, इसलिए बच्चे दुर्घटनाग्रस्त ना हो इसकी वजह से कमरे में ताला लगवाया गया था। कुलसचिव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो भी मामले हैं, इसकी जांच करवाई जा रही है। अगर इसमें कॉलेज प्रशासन दोषी होगा तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें