ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराबारिश ने रोका कार्यक्रम में आने वालों का कारवां

बारिश ने रोका कार्यक्रम में आने वालों का कारवां

अमित शाह व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में कुछ समय के लिए बारिश ने खलल पैदा की। बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर आने...

बारिश ने रोका कार्यक्रम में आने वालों का कारवां
हिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 11 Oct 2022 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश थमने के बाद अचानक कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़

आधी आबादी की भी संख्या कम नहीं

मांझी, मनोज सिंह। देश के गृहमंत्री अमित शाह व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में कुछ समय के लिए बारिश ने खलल पैदा की। बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि काफी संख्या में उत्साही कार्यकर्ता बारिश में ही भीगते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। उनका कहना था कि बारिश ने भले ही उनके कारवां को कुछ समय के लिए बाधित किया है, लेकिन भगवान इंद्र भी आज गृह मंत्री व मुख्यमंत्री का स्वागत को लालायित हैं।बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर शुरू में लोगों की भीड़ ज्यादा नहीं जुटने पर मंच से ही कई नेताओं ने कहा कि अभी काफी संख्या में लोग इधर उधर फंसे हुए हैं । कई जगहों पर वाहन फंसे हुए हैं । हालांकि बारिश थमते ही कार्यक्रम स्थल पर अचानक बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई और पूरा पंडाल भारत माता की जय ,वंदे मातरम के जयघोष से गूंजने लगा। भीड़ को देखकर मंच पर विराजमान बीजेपी के वरीय नेता भी प्रसन्न हुए। पहले भीड़ नहीं जुटने की आशंका से बीजेपी के वरीय नेता चिंतित दिख रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर आधी आबादी जी काफी संख्या में पहुंची थी। बुजुर्ग महिलाओं से लेकर युवतियों में भी गृह मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें