छपरा में गोलबंद होंगे वाम दलों के कार्यकर्ता
मढ़ौरा में भकपा की बैठक हुई, जिसमें 20 मार्च को जिला मुख्यालय पर सीपीआई और सीपीएम द्वारा संयुक्त प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया। बैठक में खेत मजदूरों और ग्रामीण दस्तकारों ने अपनी समस्याओं...

मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय दयालपुर बाजार पर भकपा की एक आवश्यक बैठक हुई। आगामी 20 मार्च को जिला मुख्यालय में आहूत वाम दलों के संयुक्त प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक में बड़ी संख्या में खेत मजदूर , ग्रामीण दस्तकार व भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । जिला सचिव राम बाबू सिंह ने कहा कि 20 मार्च को सीपीआई और सीपीएम द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का प्रस्ताव लिया गया है जिसमे आम लोगों की बेहतर हिस्सेदारी होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि आज किसान ,खेत मजदूर , ग्रामीण दस्तकार मोदी नीतीश के राज में काफी संकटपूर्ण जीवन जी रहे हैं एवं कर्ज के बोझ से दबते जा रहे हैं । एक तरफ सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही है दूसरी तरफ किसान खेत मजदूर व गरीबों का कर्ज माफ करने में आनाकानी कर रही है । ऐसी स्थिति में आंदोलन के सिवाय कोई चारा नहीं है । उन्होंने 14 सूत्री मांग पत्र का उल्लेख करते हुए जिला कलक्टर के समक्ष धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए 20 मार्च को छपरा में गोलबंद होने की अपील की । बैठक की अध्यक्षता चमचम महतो नंदन ने की । बैठक में दीनदयाल महतो, अभिषेक कुमार , बाबूलाल महतो , दीपक कुमार, नागेश्वर महतो, भगमनी कुंवर, शांति देवी, सीता देवी, राम दयाल महतो, राम प्रीत महतो, नसरुद्दीन आदि उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।