Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBJP Workshop Held in Rivilgaj to Strengthen Organization Amid Cyber Crime Incident

अपना बूथ सबसे मजबूत को आत्मसात करने पर बल

रिविलगंज में भाजपा की कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए निर्णय लिए गए। धर्मेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यों की जानकारी दी गई। दूसरी ओर, परसा में एक युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 29 July 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
अपना बूथ सबसे मजबूत को आत्मसात करने पर बल

रिविलगंज में भाजपा ने कार्यशाला का किया आयोजन संगठन को मजबूत करने का लिया गया निर्णय छपरा, नगर प्रतिनिधि। रिविलगंज सदर मण्डल भाजपा का कार्यशाला पचपत्रा में मण्डल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम से शुरुआत किया गया। मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान मध्य प्रदेश से आय विस्तार राकेश कुमार श्रीवास्तव,जिला , जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद,जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कु साह , संयोजक सत्यानन्द सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । बैठक में मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने मण्डल में संगठन में चल रहे कार्य को कार्यशाला में बताया।

विस्तार राकेश श्रीवास्तव ने अपना बूथ सबसे मजबूत पर विस्तार से कार्यशाला में बताया।िजला महामंत्री धर्मेंद्र साह ने केंद्र की मोदी सरकाए व बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहे कार्य को बताया । कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि संगठन को और धारदार बनाने की जरूरत है।कार्यशाला में प्रमुख़ रूप से विधानसभा संयोजक सत्यानन्द सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, उपाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद, महामंत्री प्रियकांत कुशवाहा, मनोज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष संजीव सिंह,धर्मेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, प्रदीप मिश्रा वसन्त कुमार, मनोज पाण्डे, सहित मण्डल के पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष शामिल हुए। परसा:साइबर क्राइम कर 91 हजार की ठगी परसा,एक संवाददाता। साइबर क्राइम का एक युवक ठगी का शिकार हुआ। ठगी का शिकार युवक परसा शंकरडीह निवासी स्व नंदू प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार है। उन्होंने अपने साथ हुई साइबर क्राइम का जिक्र करते हुए बताया कि व्हाट्सएप पर एक एप को भेजते हुए इंस्टॉल करने को कहा गया। एप इंस्टॉल करते ही एक नंबर से फोन आया और फोन रिसीव होते ही मोबाईल हाइजैक हो गया। मेरे द्वारा कोई ओटीपी भी शेयर नहीं किया गया और साइबर क्राइम करने वालों ने मेरे बंधन बैंक के खाते से 91,677रुपए उड़ा लिए। इसकी जानकारी तब हुई जब खाते से रुपए निकासी का मैसेज मोबाईल पर आया तो होश उड़ गए। इसकी सूचना पीड़ित ने तुरंत बैंक को दी। घटना को लेकर ठगी के शिकार युवक ने साइबर थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।