Bihar PSC Introduces Open Book System for Assistant Branch Officer Exam सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से आज, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar PSC Introduces Open Book System for Assistant Branch Officer Exam

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से आज

अभ्यर्थी परीक्षा में ले जा सकेंगे तीन किताबें, गाइड व फोटोकॉपी पर रोक प्रतिनिधि।बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी परीक्षा प्रणाली में अहम बदलाव करते हुए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा को 'ओपन बुक सिस्टम'...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 9 Sep 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से आज

अभ्यर्थी परीक्षा में ले जा सकेंगे तीन किताबें, गाइड व फोटोकॉपी पर रोक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं न्यूमेरिक 17 केंद्रों पर होगी परीक्षा पेज छह की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि।बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी परीक्षा प्रणाली में अहम बदलाव करते हुए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा को 'ओपन बुक सिस्टम' के तहत कराने का फैसला किया है। बुधवार को होने वाली यह परीक्षा एक ही पाली में ली जाएगी और इसमें अभ्यर्थियों को अपने साथ कुछ किताबें ले जाने की अनुमति होगी।आयोग का मानना है कि इस बदलाव से परीक्षा की गुणवत्ता व पारदर्शिता बढ़ेगी, क्योंकि अब अभ्यर्थियों से रटने की बजाय विषय की गहरी समझ की उम्मीद की जा रही है।

परीक्षार्थियों का प्रवेश एक घंटा पहले अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले अर्थात 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जो अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी राहत है।आयोग ने सख्त हिदायत दी है कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन,कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।अगर कोई अभ्यर्थी इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसे अगले पांच वर्षों के लिए आयोग की सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जायेगा।पुस्तकों का आपस में आदान प्रदान भी सख्त मना है। क्या है ओपन बुक सिस्टम इस प्रणाली के तहत, परीक्षार्थी अपने साथ तीन किताबें ले जा सकते हैं, एक सामान्य ज्ञान के लिए, एक गणित के लिए और एक सामान्य विज्ञान के लिए, हालांकि, ये किताबें केवल एनसीइआरटी, बीएसइबी या आइसीएसइ जैसे मान्यता प्राप्त बोर्डों की होनी चाहिये, किसी भी गाइड, फोटोकॉपी या हस्तलिखित नोट्स को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले अपनी किताबों पर अपना नाम व अनुक्रमांक लिखना अनिवार्य होगा। ब्रीफिंग में ही डीएम के मार्गदर्शन से कराया गया है अवगत परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर के गाइडलाइंस को सोमवार को ही सभी केंद्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग के दौरान एडीएम ने अवगत कराया है।बताया गया है कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र प्रेक्षक सह स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी और सुपर जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त किये गए हैं। जो परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पूर्व में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर परीक्षा समाप्ति के बाद तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। सभी जोनल व सुपर जोनल दण्डाधिकारी और सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को नियंत्रित करेंगे। जैमर की जद में रहेंगे परीक्षार्थी बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया जाएगा।साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी परीक्षा पर नजर रखी जायेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। प्रवेश के समय सभी अभ्यर्थियों की अच्छे से फ्रिस्किंग सुनिश्चित करने को कहा गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर के स्तर पर परीक्षा तिथि को केन्द्रों के 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटोस्टेट की दुकान, साईबर कैफे परीक्षा के दौरान पूर्णतः बंद रहेंगे। कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग परीक्षा के सफल संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152- 242444 है। कंट्रोल रूम के लिए पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आने पर संबंधित पदाधिकारी या केंद्राधीक्षक कंट्रोल रूम से समन्वय बनाकर समस्या का समाधान कर सकते हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।