Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Board Exam Conducted Peacefully with Strict Vigilance and No Cheating

शांतिपूर्ण व नकल मुक्त हो रही है बी- बॉस की परीक्षा

बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण व परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बी-बॉस परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही। केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र पढ़ाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 27 Aug 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्ण व नकल मुक्त हो रही है बी- बॉस की परीक्षा

परीक्षा में पढ़ाई के अनुरूप ही पूछे गए प्रश्न परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की हुई है प्रतिनियुक्ति छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण व परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बी-बॉस परीक्षा बुधवार को दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण से हुई। जिला मुख्यालय के साधु लाल उच्च विद्यालय, गांधी उच्च विद्यालय व लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण स्कूल में परीक्षा हो रही है। । परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि पढ़ाई के अनुरूप ही प्रश्न पत्र पूछे गए थे। इस कारण प्रश्नों को हल करने में विशेष कोई परेशानी नहीं हुई। प्रश्न पत्र आसान आने से समय से पहले कई परीक्षार्थियों ने अपना उत्तर लिख लिया था।

परीक्षा में नकल पर नकेल नकल पर नकेल कसने में जिला प्रशासन का प्रयास सफल दिख रहा है। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए बोर्ड ने खास इंतजाम किए हैं। केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। जो छात्र परीक्षा केंद्र पर समय सीमा के बाद पहुंचे, उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया। बोर्ड ने प्रश्न पत्र केंद्र पर पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। डीपीओ अजीत अमर हरिजन ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश सभी सीएस को दिया। एडमिट कार्ड व पेन ले जाने की अनुमति परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ केवल पेन ले जाने की अनुमति थी। परीक्षा हॉल में जाने के बाद छात्रों को बाहर नहीं निकलने दिया गया। कई स्तरों पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था। महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला शिक्षकों की विशेष तौर पर प्रतिनियुक्ति की गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा का दावा जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा शुरू होने का दावा किया है। हर केंद्र पर दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है। पुलिस बल की तैनाती है। जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से भी परीक्षा पर नजर रखी जा रही है। दोनों सीएस से समय-समय पर परीक्षा के बारे में अपडेट जानकारी भी ली जा रही है और बोर्ड को अवगत कराया जा रहा है। कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के कारण कई परीक्षार्थी की परीक्षा छूट गयी। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के बाद पहुंचे थे। कई परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के बाद पहुंचे, जबकि बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक पहुंचने का निर्देश दिया था। बोर्ड को भी भेजी जा रही रिपोर्ट जिले में चल रही परीक्षा के बारे में प्रतिदिन बिहार बोर्ड को भी रिपोर्ट भेजी जा रही हैं। ऑनलाइन भेजी रिपोर्ट में परीक्षा संचालन से जुड़ी हर बात की जानकारी बोर्ड के पदाधिकारियों को दी जा रही है। गांधी उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह व साधुलाल उच्च विद्यालय की केंद्राधीक्षक सह प्राचार्या कुमारी अनिता सोनकर ने कहा कि जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले मार्गदर्शन के मुताबिक परीक्षा ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।