विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंथन
कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीपीआरओ रविंद्र कुमार पेज पांच की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार वि

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याओं व सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना हर महीने राजनीतिक दलों से लिया जायेगा फीडबैक छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू हो रही है। मंगलवार को सारण के डीएम अमन समीर ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दलों के नेताओं से बातचीत की गई। बताया गया कि विधानसभा चुनाव तक प्रत्येक महीने इस प्रकार की मीटिंग होगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि निर्वाचन की तैयारी में आप सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर जो भी गतिविधियां चल रहीं है उनके बारे में आपको जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जो मतदाता अपना नाम नगर क्षेत्र के अंतर्गत पंजीकृत करवा लिये है वे अपने गांव के मतदाता सूची से नाम हटवा लें। उन्होंने महिला पुरुषों का लिंगानुपात जनसंख्या के लिंगानुपात के समतुल्य करने के प्रयास में सभी दल को सहयोग करने पर बल दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2025 अर्हता तिथि के आधार पर बने मतदाताओं की सूची सात जनवरी को प्रकाशित की गई है।अंतिम प्रकाशन की मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। मतदाता सूची के आधार पर अपने बूथ लेवल एजेंट के सहयोग से अपेक्षित दावा आपत्ति समय से प्राप्त करने में सहयोग करें। बीएलओ की आयाजित होगी कार्यशाला डीएम ने बताया कि सभी बीएलओ के लिए जिले में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्हें और संवेदनशील बनाया जागएा। जिससे वह अपने क्षेत्र की पूरी जिम्मेवारी ले सकें। बैठक में डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याओं व सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना। कई बिंदुओं पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि आज भी कई ऐसे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से बूथ लेवल एजेंट प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाती है, नतीजतन कई तरह की समस्याएं होती है।जिसके लिए उन्होंने सभी दलों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति जरूर करें।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही बीएलओ के संपर्क में रहें। एपिक डिस्ट्रिब्यूशन, वोटर लिस्ट प्रकाशन, मतदाता सूची पुनरीक्षण आदि के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्रदान की। बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार ,उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, बीजेपी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, रालोसपा के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, राजद के प्रधान महासचिव सागर नौशेरवान व अन्य उपस्थित थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने नियमित बैठक का दिया है निर्देश मुख्य चुनाव आयुक्त ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे राजनीतिक दलों के साथ नियमित रूप से बातचीत करें। ऐसी बैठकों में प्राप्त किसी भी सुझाव को पहले से ही मौजूद कानूनी ढांचे के भीतर हल करें। संविधान और वैधानिक ढांचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं को कवर करने वाले आयोग द्वारा पहचाने गए 28 हितधारकों में राजनीतिक दल भी एक प्रमुख हितधारक हैं।उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को लिखे अपने पत्र में आयोग ने यह भी उल्लेख किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत के चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक (भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध) ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक विकेंद्रीकृत, मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा स्थापित किया है। योग्य मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज हो विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम के साथ पूर्व में हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयोग ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाता सतत अद्यतीकरण के तहत दूसरे राज्यों से बिहार लौटनेवाले योग्य मतदाताओं को चिह्नित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करें।साथ ही राज्य में सभी योग्य मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची में नाम शामिल कराया जाये। इसके अलावा जिलों में जितने भी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किये गये हैं उनका त्वरित निष्पादन किया जाये। एक ही बूथ पर डुप्लिकेट वोटर के नाम को नियमानुकूल हटाने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।