भक्ति जागरण में छठ गीतों पर झूमे श्रोता
छठ पूजा के अवसर पर मोहम्मदपुर गांव में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। गायिका जुली कुमारी द्वारा गाये गए छठ गीतों पर श्रद्धालु झूमे। उद्घाटन का होने पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने फीता काटकर...

परसा। नगर पंचायत के मोहम्मदपुर गांव में छठ पूजा के अवसर पर गायिका जुली कुमारी के भक्ति जागरण में छठ गीतों पर श्रद्धालु झूमे। उद्धघाटन प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने फीता काटकर किया। साथ में मंडल अध्यक्ष सह वार्ड प्रतिनिधि भूलन जी, अमित सिंह, विकास सिंह, रामबाबू राय, सरोज राय, संतोष राय, विक्रम साह, भोला साह, हरिहर राय सहित अनेक लोग उपस्थित थे। राकेश सिंह ने कहा कि भक्ति जागरण से लोगों में पूजा के प्रति आस्था बढ़ती है और माता की आराधना से गांव व समाज का कल्याण होता है। छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्व है जिसमें लोग जहां भी रहते है अपने काम को छोड़कर इस पर्व पर घर आते हैं और लोग मिल- जुल कर पर्व मनाते हैं।
