ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरा22 को होने वाली बीएड परीक्षा स्थगित, अब 29 को होगी

22 को होने वाली बीएड परीक्षा स्थगित, अब 29 को होगी

एमएलसी चुनाव के मतदान को लेकर विवि प्रशासन का निर्णय

22 को होने वाली बीएड परीक्षा स्थगित, अब 29 को होगी
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 21 Oct 2020 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

22 को होने वाली बीएड परीक्षा स्थगित, अब 29 को होगी

एमएलसी चुनाव के मतदान को लेकर विवि प्रशासन का निर्णय

छपरा के राजेंद्र कॉलेज व जगदम कॉलेज में चल रही परीक्षा

छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जेपी विवि के बीएड सत्र 2019-21 के फर्स्ट इयर की 22 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी। अब ये परीक्षा 29 अक्टूबर को ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो फारूक अली के निर्देश पर निर्णय लिया गया है। एमएलसी चुनाव की मतदान तिथि होने की वजह से परीक्षा स्थगित की गयी है। बुधवार को जेंडर स्कूल एंड सोसायटी विषय के सवालों में परीक्षार्थी उलझे रहे। 15 अक्टूबर से दो केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण के साथ कोरोना के सुरक्षा मानकों का भी ख्याल रखा जा रहा है। सारण जिले के अंतर्गत आने वाले बीएड कॉलेजों के छात्र जगदम कॉलेज केंद्र पर जबकि सीवान व गोपालगंज जिले में स्थित कॉलेजों के छात्र राजेन्द्र कॉलेज केंद्र पर परीक्षा दे रहे है। परीक्षा एक ही पाली में ली जा रही है। 29 अक्टूबर को अंतिम दिन पेडागोगी ऑफ ए स्कूल एंड सोसायटी विषय की परीक्षा होगी। राजेंद्र महाविद्यालय के कुल 756 परीक्षार्थी में से 747 उपस्थित व नौ अनुपस्थित जबकि जगदम महाविद्यालय में कुल 472 परीक्षार्थियों में से 458 उपस्थित और 14 अनुपस्थित थे। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है।

राजेन्द्र कॉलेज केन्द्र पर सीवान व गोपालगज के 10 कॉलेज की परीक्षा

राजेंद्र कॉलेज केंद्र पर सीवान और गोपालगंज के 10 कॉलेजों के परीक्षार्थियों की परीक्षा हो रही है । केंद्राधीक्षक डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने बताया कि कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। स्टैटिक आब्जर्वर के तौर पर डॉ. ए. एम. हाशमी को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान कोविड -19 के सारे नियमों का पालन किया जा रहा है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद व पहले पूरे केंद्र में साफ सफाई व सनेटाइज किया जा रहा है। परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय उनका तापमान भी चेक किया जा रहा है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें