ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराबनियापुर में केवाईसी के लिये बैंक प्रबंधक से की हाथापाई

बनियापुर में केवाईसी के लिये बैंक प्रबंधक से की हाथापाई

कि बैंक का काम काज शुरू होने के साथ ही दर्जनों खाताधारी बंद खाते खोलवाने तथा खाते की केवाईसी के लिये आवेदन जमा करने की गुहार बैंक कर्मियों से लगा रहे थे। एक पखवाड़े से बैंक...

बनियापुर में केवाईसी के लिये बैंक प्रबंधक से की हाथापाई
हिन्दुस्तान टीम,छपराWed, 12 Sep 2018 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

खाता अपडेशन और बंद खाते को खोलवाने के लिये एक पखवाड़े से सहाजितपुर एसबीआई शाखा का चक्कर लगा रहे दर्जनों खाताधारियों ने बुधवार को शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार किया। गुस्साए खाताधारियों ने बैंक परिसर में जमकर हंगामा किया और शाखा प्रबंधक से हाथापाई भी की। बैंक परिसर में हंगामा को लेकर कुछ समय तक बैंक का कामकाज भी प्रभावित रहा। हलांकि, बैंक प्रबंधक का हंगामा और दुर्व्यहार जैसी घटना से इंकार किया है। बताया जाता है कि बैंक का काम काज शुरू होने के साथ ही दर्जनों खाताधारी बंद खाते खोलवाने तथा खाते की केवाईसी के लिये आवेदन जमा करने की गुहार बैंक कर्मियों से लगा रहे थे। एक पखवाड़े से बैंक का चक्कर लगा रहे इन खाताधारियों की सुनने वाला कोई नही था। अंत में खाताधारी बैंक प्रबंधक सरोज कुमार राय के पास पहुंच अपनी समस्या रखी, परंतु, शाखा प्रबंधक की टालमटोल की नीति देख खाताधारी आक्रोशित हो गये। खाताधारियों की मानें तो स्टेट बैंक के सैकड़ों खाता बिना वजह बंद कर दिये गये हैं। खाते के संचालन के लिये केवाईसी को अनिवार्य बताया गया है। ऐसे में बैंक में अपने रुपये जमा रहने के बाद भी लोगों को उधार लेना पड़ रहा है। प्रबंधक द्वारा ग्राहकों से दुर्व्यवहार व सीएसपी संचालकों को जरूरत के मुताबिक रुपये आवंटित नहीं करने की शिकायत भी बैंक आये लोग कर रहे थे। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को भी हंगामा हुआ था और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें