ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराजेपी विवि में बीएड न्यू कोर्स की परीक्षा 16 से

जेपी विवि में बीएड न्यू कोर्स की परीक्षा 16 से

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बीएड ओल्ड व न्यू कोर्स की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। पै्रक्टिकल परीक्षा की तिथि भी तय हो गई है। कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा का...

जेपी विवि में बीएड न्यू कोर्स की परीक्षा 16 से
Sat, 03 Jun 2017 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बीएड ओल्ड व न्यू कोर्स की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। पै्रक्टिकल परीक्षा की तिथि भी तय हो गई है। कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा का शेड्यूल शनिवार को जारी किया। बीएड ओल्ड कोर्स का प्रैक्टिकल आठ व नौ जून को मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, जलालपुर में संचालित होगा। वहीं बीएड न्यू कोर्स सत्र 2015-17 के प्रथम वर्ष की पै्रक्टिकल परीक्षा सात जून से 10 जून तक संबंधित बीएड कॉलेजों में ली जायेगी। बीएड न्यू कोर्स के प्रथम वर्ष की परीक्षा दो केन्द्रों पर ली जायेगी। न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल, छपरा व राजा सिंह कॉलेज सीवान को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। छपरा के परीक्षा केन्द्र पर छपरा जिला में स्थित बीएड कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं राजा सिंह कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर सीवान व गोपालगंज के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा के बहिष्कार करने पर किसी भी स्थिति में दुबारा परीक्षा नहीं ली जायेगी। मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक्स मशीन का उपयोग परीक्षा के दौरान करने की भी मनाही है। सोलह जून से परीक्षा जेपी विवि में सत्र 2015-17 न्यू कोर्स के प्रथम वर्ष की परीक्षा 16 जून से होगी। एक पाली में ही परीक्षा संचालित की जायेगी। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा अवधि होगी। इस बार की परीक्षा में छात्र हित में परीक्षा तिथि में तीन दिनों का अंतर रखा गया है। 16 जून, 19 जून, 22 जून, 24 जून, 28 जून, एक जुलाई व चार जुलाई को परीक्षा की तिथि तय की गई है। ----------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें