अभिलेखों व पंजियों के संधारण में बरतें सावधानी : एसपी
एसएसपी ने खैरा थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण एक हजार नगद रुपए दिया पुरस्कार फोटो 19- खैरा थाना का निरीक्षण करते एस एसपी डॉ कुमार आशीष पेज चार की बॉटम छपरा हमारे संवाददाता। महिला हेल्प डेस्क...

एसएसपी ने खैरा थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण पुलिस पदाधिकारी को दिए कई आवश्यक निर्देश सूचना संकलन में बेहतर कार्य करने वाले चौकीदार को एक हजार नगद रुपए दिया पुरस्कार फोटो 19- खैरा थाना का निरीक्षण करते एस एसपी डॉ कुमार आशीष पेज चार की बॉटम छपरा हमारे संवाददाता। महिला हेल्प डेस्क पर, महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला कर में थाने पहुंचने वाले महिला परिवर्दियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करें। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने खैरा थाना के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को यह निर्देश दिया। थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों ,कर्मियों एवं चौकीदारो को सिटीजन एंड सेंट्रिक पुलिसिंग के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। खैरा थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजियों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में खैरा थाना में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन तथा आसूचना संकलन करने में बेहतर सहयोग करने हेतु चौकीदार पिन्टु कुमार को 1000 रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया गया । थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी। वार्षिक निरीक्षण के दौरान परिवीक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षण किरण शंकर, खैरा थाना अध्यक्ष अनिमा राणा उपस्थित रहे। निरीक्षण के पूर्व एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । मशरक थाना में चौकीदार परेड में विधि व्यवस्था को लेकर सजग रहने का निर्देश मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना परिसर में रविवार को चौकीदार परेड का आयोजन किया गया। उक्त परेड में शामिल चौकीदार व दफादारों को थानाध्यक्ष अजय कुमार ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने व गुपचुप तरीके से शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों, शराबियों व असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर सजग रहने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं हो सकती। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है। ईमानदारी से अगर आप ड्यूटी करेंगे तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जाएगा। थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखें तथा उनकी सूचना अविलंब दें। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने अपने क्षेत्र में सख्ती से गश्ती करेंगे। इसके अलावा बैंक समेत महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास भी नजर रखेंगे। कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।