ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरावीडियो वायरल मामले में एएनएम सस्पेंड

वीडियो वायरल मामले में एएनएम सस्पेंड

कि शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर में गत दिनों कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर एक युवक का बिना टीका लिए इंजेक्शन लगाया गया था। उसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद यह कार्रवाई...

वीडियो  वायरल मामले में एएनएम सस्पेंड
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 24 Jun 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हमारे संवाददाता

सारण। शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त एएनएम चंदा कुमारी को सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने निलंबित कर दिया है । सिविल सर्जन ने बताया कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर दिया गया है । आपको बता दें कि शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर में गत दिनों कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर एक युवक का बिना टीका लिए इंजेक्शन लगाया गया था। उसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद यह कार्रवाई स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से की गई । छपरा नगर निगम वार्ड संख्या एक ब्रह्मपुर इमामबाड़ा के समीप उर्दू मध्य विधालय में कोविड वैक्सीन सेंटर बनाया गया था। 21 जून को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड वैक्सीन के नाम पर लोगों को ख़ाली सीरिंज का टीका लगाया गया । वैक्सीन लेने वाला अज़हर हुसैन ब्रह्मपुर सुल्तानिया मस्जिद, भगवान बाज़ार का रहने वाला है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें