Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAllegations of Embezzlement Against Panchayat Ward President in Jalal Basant
सरकारी राशि के गबन का आरोप, डीएम से जाँच की माँग

सरकारी राशि के गबन का आरोप, डीएम से जाँच की माँग

संक्षेप: गुलाम गौस ने डीएम को आवेदन देकर ग्राम पंचायत जलाल बसंत के वार्ड छह के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना राय पर 2016-2022 के दौरान सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाया है। जांच में पता चला कि 54.73 लाख रुपये की निकासी...

Thu, 24 July 2025 09:19 PMNewswrap हिन्दुस्तान, छपरा
share Share
Follow Us on

गड़खा, एक संवाददाता। बंगारी गांव निवासी गुलाम गौस ने गुरुवार को डीएम को आवेदन देकर ग्राम पंचायत राज जलाल बसंत के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति वार्ड छह के तत्कालीन अध्यक्ष मुन्ना राय द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-2022 में सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाते हुई इसकी जांच की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि पूर्व वार्ड सदस्य (अध्यक्ष) से वार्ड कियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की पंजी बार-बार मौखिक रूप से मांगे जाने के बावजूद नहीं दिये जाने पर संदेह के तौर पर छानबीन की गई तो पता चला कि वित्तीय वर्ष 2016 से 2022 तक क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते 54 लाख 73 हजार 900 रुपये की निकासी गई है जबकि पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड को 25 लाख रुपये से अधिक की निकासी किसी भी वार्ड अध्यक्ष को नही करनी थी।

स्थल पर वार्ड अध्यक्ष के द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है और जो भी कार्य हुआ है वह पंचायत या पंचायत समिति द्वारा कराया गया है। बिना काम कराये अपने निजी खाता पर एवं नाम बदल-बदल कर चेक द्वारा राशि की निकासी की गई है। मामले की जाँच कर कार्रवाई की मांग की गई है।