बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज पर आक्रोश
सारण जिला में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया। राज्य नेता राहुल कुमार यादव ने प्रदर्शन कर रहे...

छपरा, एक संवाददाता। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संगठन के राज्य नेता राहुल कुमार यादव ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने व प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली बंद करने को लेकर और सरकार और परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वाले छात्र-युवाओं पर लाठीचार्ज, मुकदमे दर्ज करने, गिरफ्तार किए जाने पर करा आक्रोश प्रकट किया है। इसुआपुर में उड़ान जीविका निर्वाचन निदेशक मंडल सदस्यों का हुआ नामांकन इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को उड़ान जीविका सहकारी समिति लिमिटेड चहपुरा अंतर्गत पांच पंचायत के लिए बीओडी सदस्यों ने नामांकन किया। वहीं चुनाव 8 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में कराया जाएगा। नामांकन करने वाले सदस्यों में सामान्य वर्ग से 6, एससी एसटी से 2, पिछड़ा वर्ग से 2 तथा अति पिछड़ा वर्ग से 2 महिलाओं ने नामांकन किया। ये सभी निदेशक मंडल के सदस्य चुनी जाएगी। उसके बाद निदेशक मंडल सदस्य मिलकर प्रतिनिधिमंडल का चुनाव करेंगे। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव तथा कोषाध्यक्ष होंगे। वहीं समिति का संचालन प्रतिनिधि मंडल के द्वारा किया जाएगा। वित्तीय लेनदेन अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष में से किन्हीं दो सदस्यों के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा। उक्त जानकारी सी एफ उदय कुमार ने दी । दालान से बाइक की चोरी , पीडित ने पुलिस से लगाई गुहार मशरक। मशरक पूरब टोला गांव से बुधवार की रात घर के पास दालान में लगी बाइक चोरी कर ली गई। गृह स्वामी अजीत सिंह ने पुलिस को लिखित जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है । आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की रात प्रतिदिन की तरह मशरक दुकान से घर लौट दालान में बाइक लॉक कर सोने चला गया। सुबह उठा तो दालान का ताला टूटा हुआ था। उसमे लगी बाइक गायब थी । घर से बाइक चोरी होने की घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।