राजेंद्र कॉलेज में स्नेह एआई पर कार्यशाला, छात्रों ने सीखी डिजिटल सेहत की नई राह
फोटो - राजेंद्र कॉलेज में आयोजित एआई विषय पर कार्यशाला में शामिल विद्यार्थी धा हासिल करने के तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में पीएफआई से सौभिक बंदोपाध्याय और दीपिका बतौर रिसोर्स पर्सन शामिल हुए।...

छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजेंद्र कॉलेज में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सेहत केंद्र की ओर से मंगलवार को स्नेह एआई विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को ऑनलाइन सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के प्रयोग और डिजिटल माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हासिल करने के तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में पीएफआई से सौभिक बंदोपाध्याय और दीपिका बतौर रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। दोनों ने स्वास्थ्य सेवाओं में एआई के उपयोग, सुरक्षा, लाभ व चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही छात्रों को मोबाइल पर स्नेह एआई का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया और उनसे फीडबैक लिया गया।
इस अवसर पर डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों व कर्मचारियों को नई तकनीकों को समझने व अपनाने का अवसर देते हैं। कार्यशाला के संचालन में नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, भावेश कुमार, ज़ीवकार हैदर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।छात्रों ने कार्यशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सात दिवसीय दुर्गा सप्तशती प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन छपरा, एक संवाददाता। शहर के प्रभु नाथ नगर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने सात दिवसीय दुर्गा सप्तशती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । शिविर विगत 8 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रतिदिन संध्या 4:00 से 6:00 बजे तक चलाया जा रहा है। नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती पाठ करने की विधि शुद्ध उच्चारण व शंका समाधान कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य आचार्य बिमलेश तिवारी उर्फ बबलू के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




