ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराचोरी के बाद भड़के दुकानदार,आग लगा कर एनएच  किया जाम 

चोरी के बाद भड़के दुकानदार,आग लगा कर एनएच  किया जाम 

After theft, the shopkeeper was burnt, and burnt by the NH

चोरी के बाद भड़के दुकानदार,आग लगा कर एनएच  किया जाम 
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 15 Nov 2018 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

चोरी के बाद भड़के दुकानदार,आग लगा कर एनएच  किया जाम 

भेल्दी।एक संवाददाता 

सोनहो बाजार की दो अलग-अलग दुकानों में सोमवार की रात बेखौफ चोरों में करकट तोड़कर 60 हजार नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।मंगलवार की सुबह जब दोनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकान  खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि करकट तोड़कर नकदी समेत लाखों की संपत्ति गायब है|घटना के बाद सैकड़ों दुकानदार सोनहो चौक पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए छपरा-रेवा एनएच 722 को पूरी तरह जाम कर आवागमन को  ठप कर दिया|सड़क जाम होने से एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।आक्रोशित दुकानदार सोनहो में पुलिस पिकेट के साथ-साथ सारण के एसपी हरिकिशोर राय को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे |चोरो की गिरफ्तारी,सोनहो में पुलिस पिकेट व पुलिस गश्त तेज करने के आश्वासन मिलने के करीब चार घंटे के बाद एनएच पर जाम खत्म हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू हो सका|

      

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें